किशनगंज.कंचनजंघा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद बुधवार को रेल परिचालन अप और डाउन दोनों लाईनों पर शुरु हो गया. वहीं हालात धीरे धीरे सामान्य होने लगे है और स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ सामान्य हो गयी है. बुधवार को रेलवे का टाइम टेबल भी अपडेट हो चूका था और यात्रियों को ट्रेनों के आवागमन की सही जानकारी मिल पा रही थी. घटना के तीसरे दिन इस रूट में चलने वाली ट्रेनों के टाइम-टेबल में भी सुधार हुआ था. सुबह से लंबी दूरी की गाड़ियों का परिचालन हो रहा था. किशनगंज रेलवे स्टेशन से जाने वाले यात्री ट्रेन पकड़ रहे थे और उन्हें कोई असुविधा नहीं हो रही थी. स्टेशन परिसर में बने रेलवे काउंटर में भी अत्यधिक भीड़ नहीं थी. स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ व रेल थाना पुलिस भी स्टेशन परिसर में मौजूद थी और यात्रियों की मदद कर रहे थे. आरपीएफ के अवर निरीक्षक नवीन कुमार साहा सहित अन्य कर्मी भी डियूटी पर मौजूद थे. बुधवार को ये ट्रेन रही रद्द 75706 सिलीगुड़ी राधिकापुर इंटरसिटी 07507 राधिकापुर सिलीगुड़ी डेम्यू 07520 सिलीगुड़ी मालदा डेम्यू 05798 मालदा टाउन एनजेपी स्पेशल 05797 एनजेपी मालदा टाउन स्पेशल 07544 और 07543 कटिहार सिलीगुड़ी डेम्यू
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है