19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता के पार्क स्ट्रीट में हुई फायरिंग का आरोपी झारखंड के गिरिडीह से गिरफ्तार, कल किया जाएगा कोर्ट में पेश

कोलकाता के पार्क स्ट्रीट में फायरिंग का आरोपी गिरिडीह से गिरफ्तार कर लिया गया है. वह घटना के बाद से फरार चल रहा था. इस मामले में कई आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है.

विकास कुमार गुप्ता, कोलकाता : कोलकाता के पार्क स्ट्रीट थानाक्षेत्र में स्थित मिर्जा गालिब स्ट्रीट में गत शनिवार तड़के हुई गोलीबारी के मुख्य आरोपी मोहम्मद फहीमुद्दीन उर्फ सोना को कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम झारखंड के गिरिडीह से गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार सुबह उसके एक रिश्तेदार के ठिकाने से उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक घटना के बाद वह पार्क स्ट्रीट में अपने इलाके से फरार होकर सड़क मार्ग से कोलकाता से भागकर पहले धनबाद फिर गिरिडीह में अपने एक रिश्तेदार के यहां जाकर छिपा था. उसे गिरफ्तार करने के बाद बुधवार रात को गिरिडीह से कोलकाता लाया गया. यहां गुरुवार को उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश किया जायेगा.

कैसे हुई गिरफ्तारी

पुलिस सूत्र बताते हैं कि घटना के बाद से वह इलाके से फरार हो गया था. पुलिस को शक था कि वह या तो बिहार में अपने गांव में जाकर छिपा होगा या फिर वह दिल्ली में पढ़ाई कर रहे अपने बेटे के पास गया होगा. इसके कारण मामले की जांच शुरू कर पुलिस की दो अलग टीमें बनाई गई. एक टीम बिहार एवं दूसरी टीम दिल्ली रवाना हुई. दिल्ली के करोलबाग में रह रहे सोना के बेटे के पास पुलिस की एक टीम पहुंची. उससे पूछताछ करने पर पुलिस को सोना कहां छिपा है, इससे जुड़ी सटीक जानकारी मिल गई. जिसके बाद कोलकाता पुलिस की एक टीम गिरिडीह पहुंची. वहां आरोपी को बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया. उससे पूछताछ की जा रही है.

क्या था मामला

कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पार्क स्ट्रीट थानाक्षेत्र में स्थित मिर्जा गालिब स्ट्रीट में गत शुक्रवार रात को दो बाइक सवार आपस में उलझ गये थे. इस दौरान मोहम्मद फहीमुद्दीन उर्फ सोना के साले मोहम्मद शब्बीर के साथ कुछ बाइक चालकों ने मारपीट की थी. इस घटना के बाद मामले को सुलझाने के लिए वे युवक शब्बीर शनिवार तड़के जब सोना के घर पर था, तब वे युवक शब्बीर से मिलकर मामला सुलझाने वहां पहुंचे थे. इसी दौरान फिर से दोनों गुटों में आपस में विवाद शुरू हो गया. आरोप है कि इसी दौरान शब्बीर एवं सोना ने अवैध रिवाल्वर निकालकर उन बाइक चालकों पर जो सुलह करने आये थे, उनपर फायरिंग कर दी. हालांकि एक गोली एक बाइक चालक को लगी. जिसे वहां से स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था.

मामले में अन्य आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी

पुलिस इस मामले में शब्बीर समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. सिर्फ सोना इस घटना के बाद से फरार था. उसे भी बुधवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ कर फायरिंग में इस्तेमाल बंदूक को बरामद करने की कोशिश की जायेगी.

Also Read: West Bengal News: कोलकाता में 2 गैंग की मारपीट के बीच हुई फायरिंग, युवक को लगी गोली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें