22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई में करोड़ों रुपये की फर्जीवाड़ा कर भागने वाला शातिर जालसाज कोलकाता से गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

मुंबई पुलिस ने अदालत में बताया कि वर्ष 2023 में मुंबई के कई थानों में इस गिरोह के खिलाफ इस तरह की असंख्य शिकायतें मिलने के बाद इकोनॉमिक ऑफेंस विंग की टीम ने इस मामले की जांच शुरू की.

विकास कुमार गुप्ता. कोलकाता : मुंबई में लगभग 14 करोड़ 11 लाख रुपये फर्जीवाड़ा कर भागने वाला शातिर जालसाज को कोलकाता पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया है. वह कोलकाता के न्यू मार्केट के इलाके में एक होटल में छिपकर रह रहा था. मुंबई पुलिस के इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने उसे अरेस्ट किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम चेतना भूपेंद्र शाह बताया गया है. आरोपी को बुधवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने के बादल उसे 23 जून तक ट्रांजिट रिमांड पर रखने के लिए मुंबई पुलिस अपने साथ लेकर रवाना हो गई. पूछताछ के बाद फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि उसके साथ इस काम में कौन कौन लोग शामिल थे.

क्या था मामला

सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस ने अदालत में बताया कि गिरफ्तार आरोपी चेतना भूपेंद्र शाह ने अपने गिरोह के साथ मिलकर मुंबई एवं आसपास के राज्यों में असंख्य मृत लोगों के बंद पड़े डिमेट अकाउंट (शेयर ट्रेडिंग में इस्तेमाल होनावाला अकाउंट) को उस व्यक्ति के नाम से फर्जी दस्जावेज तैयार कर उन अकाउंट को फिर से सक्रिय कर लेता था. इसके बाद उस अकाउंट में मौजूद शेयरों को बेचकर अपने बैंक खातों में रुपये मंगवा लेता था. इस तरह से इस गिरोह ने अब तक कुल 14 करोड़ 11 लाख रुपये की ठगी की है.

वर्ष 2023 में मुंबई में मिली थी असंख्य शिकायतें

मुंबई पुलिस ने अदालत में बताया कि वर्ष 2023 में मुंबई के कई थानों में इस गिरोह के खिलाफ इस तरह की असंख्य शिकायतें मिलने के बाद इकोनॉमिक ऑफेंस विंग की टीम ने इस मामले की जांच शुरू की. मुंबई पुलिस की इस विंग ने जांच में पाया कि मृत व्यक्ति के डीमैट खाते को आधार, पैन समेत विभिन्न दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर दोबारा सक्रिय कर यह गिरोह रुपये निकाले जा रहे हैं.

अब तक इस गिरोह ने 14 करोड़ 11 लाख रुपये फर्जी तरीके से निकाले थे. जिसमें से 6 करोड़ 88 लाख रुपये चेतन भूपेंद्र शाह ने एक बार में निकाला था. इसमें दो करोड़ रुपये से ज्यादा उसके खुद के अकाउंट में रुपये ट्रांसफर किया गया. इसके बाद से मूल आरोपी चेतन भूपेंद्र शाह को पुलिस ढूंढ रही थी. देश के विभिन्न राज्यों व शहरों में छिपने के बाद मुंबई पुलिस को पता चला कि आरोपी कोलकाता के न्यू मार्केट में छिपा है. इसके बाद एक होटल से बुधवार सुबह उसे दबोच लिया गया.

Also Read: पश्चिम बंगाल: कोलकाता के सरकारी अस्पताल एसएसकेएम को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें