15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यायालय ने मारपीट कर हत्या मामले में आरोपी को दी छह वर्ष की सजा

अदालत ने एकमत होकर मारपीट कर हत्या करने के इस मामले के आरोपित लगेन मंडल उर्फ नागेन मंडल को छह वर्ष की कठोर कारावास की सजा सुनाई.

फैसला. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में हुई सुनवाई प्रतिनिधि, जामताड़ा कोर्ट प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राधा कृष्ण की अदालत में बुधवार को मारपीट व हत्या मामले में अंतिम सुनवाई हुई. एकमत होकर मारपीट कर हत्या करने के इस मामले के आरोपित लगेन मंडल उर्फ नागेन मंडल को छह वर्ष की कठोर कारावास की सजा सुनाई गयी. जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में नारायणपुर थाना क्षेत्र के घाटी शिमला में आरोपित लगेन मंडल उर्फ नागेन मंडल ने विष्णु मंडल को मारपीट कर जख्मी कर दिया था, जिसकी इलाज के क्रम में मौत हो गयी थी. मामले में दुलाल मंडल ने नारायणपुर थाने में थाना कांड संख्या 37/2023 दर्ज कराया था. मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से सभी गवाहों के बयान कलमबद्ध करने के बाद अदालत ने आरोपित लगेन मंडल उर्फ नागेन मंडल को भादवि की धारा 304 में छह वर्ष की कठोर कारावास के साथ-साथ 10000 रुपये का अर्थदंड लगाया है. अर्थदंड नहीं देने पर एक वर्ष की अतिरिक्त सजा भुगतने का निर्देश दिया है. वहीं भादवि की धारा 325 में तीन साल का कारावास और 5000 रुपये का अर्थदंड लगाया गया है. अर्थदंड नहीं देने पर छह माह अतिरिक्त सजा भुगतने का निर्देश दिया है. भादवि की धारा 323 में छह महीने की सजा मुकर्रर की है. आरोपित मंडलकारा में बंद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें