-मुंगेर जिला के धरहरा निवासी विकास यादव की पत्नी बबली देवी के रूप में हुई शव की पहचान अमरपुर. थाना क्षेत्र के संग्रामपुर यादव टोला मुख्य सड़क किनारे गत रविवार की शाम बरामद 30 वर्षीय अज्ञात महिला के शव की पहचान पुलिस ने 72 घंटा के अंदर कर लिया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया है कि मृतक महिला की पहचान मुंगेर जिला के धरहारा निवासी विकास यादव की पत्नी बबली देवी के रूप में हुई है. मृतका का मायका मधेपुरा का चौसा है. उन्होंने बताया कि अनुसंधान के दौरान पता चला कि मृतका के पति हत्या के एक मामले में सेंट्रल जेल में बंद है. मृतका भागलपुर में ही अलग क्वार्टर लेकर रह रही थी. महिला की हत्या कर साक्ष्य को छिपाने की नियत से उनकी शव को संग्रामपुर यादव टोला मुख्य सड़क पर फेंक दिया गया था. पुलिस घटना की हर पहलू की बारिकी से जांच कर रही है. जल्द ही हत्या में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. फिलवक्त शव को बांका सदर अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखा गया है. शव की सूचना मृतका के परिजनों को दे दिया गया है. परिजनों के आने पर आवश्यक कार्रवाई कर मृतका की शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा. मालूम हो कि रविवार की शाम संग्रामपुर यादव टोला मुख्य सड़क किनारे एक महिला का शव मिला था. महिला के चेहरे पर ईंट से कूचलकर उनका चेहरे को क्षत विक्षिप्त कर दिया गया था. ग्रामीणों ने महिला के साथ दुष्कर्म होने की आशंका व्यक्त किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है