22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में चाचा ने भतीजे को मारी गोली, मौत

थानाक्षेत्र के कन्हौली तुरकाहा गांव में बुधवार की सुबह जमीन विवाद में चाचा-भतीजा के बीच मारपीट हुई. मारपीट के बाद अचानक गोलीबारी की घटना भी हुई है. इस घटना में गोली लगने से भतीजे की मौत हो गयी.

खजौली. थानाक्षेत्र के कन्हौली तुरकाहा गांव में बुधवार की सुबह जमीन विवाद में चाचा-भतीजा के बीच मारपीट हुई. मारपीट के बाद अचानक गोलीबारी की घटना भी हुई है. इस घटना में गोली लगने से भतीजे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ नोखा के रुप में हो गयी है. बताया जा रहा है कि विवाद में दो राउंड गोली चली. एक गोली नरेंद्र सिंह के पेट में लगी तथा दूसरा गोली उसकी पत्नी सुलेखा कुमारी के सिर को खरोंचते हुए निकल गई. गोली लगने से नरेंद्र सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया. तत्काल परिजन उसे उपचार के लिए खजौली पीएचसी लाये. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. मृतक के भाई अमरेंद्र कुमार सिंह के लिखित आवेदन पर खजौली थाना में एफआईआर दर्ज हुआ है. जिसमें यदुनाथ सिंह ,कुलदीप सिंह, प्रदीप कुमार, दयानाथ सिंह सहित दो अन्य अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है. घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दिया है. पुलिस ने घटना स्थल से एक लोडेड पिस्टल, दो खोखा एवं चार जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में कन्हौली तुरकाहा गांव निवासी व गोली मारने वाले यदुनाथ सिंह उर्फ भुल्ला को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि घटना के मुख्य आरोपी यदुनाथ सिंह को गिरफ्तार कर लिया एवं शेष आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना स्थल की जायजा एसडीपीओ सदर खजौली -2, पुलिस इंस्पेक्टर अभय कुमार, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने लिया है. घटना स्थल पर पुलिस वहां कैंप कर रही है. घटना बुधवार सुबह की है. मृतक की पत्नी सुलेखा कुमारी के अनुसार उसके पति नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ नोखा मवेशी के लिए भूसा निकालने गये. उन्होंने देखा कि रात में उसके जमीन पर पटेदार चाचा के द्वारा पीलर गाड़ दिया गया है. वह इस पर बोलने लगा. इसी बीच चाचा यदुनाथ सिंह उर्फ भुल्ला अन्य चार लोगों के साथ आये और गाली-गलौज करने लगे. इसी बीच चाचा यदुनाथ सिंह ने दो राउंड गोली फायर किया. एक गोली नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ नोखा के पेट में लगी तथा दूसरा गोली उसके पत्नी सुलेखा कुमारी के सिर को खरोचते हुए निकल गई. जिसमें वह घायल हो गई. नरेंद्र कुमार सिंह और उनकी पत्नी को परिजन खजौली पीएचसी लाया. जहां चिकित्सक ने नरेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया. जख्मी पत्नी का इलाज चल रहा है. एसडीपीओ सदर खजौली-2 मनोज कुमार राम ने कहा कि घटना के मुख्य आरोपी यदुनाथ को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस टीम अग्रेत्तर कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि संलिप्त एक भी आरोपी बख्से नहीं जायेंगे. पुलिस ने घटना स्थल से एक लोडेड पिस्टल, चार जिंदा करातूस, दो खोखा बरामद किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें