मधुबनी . शहर में चल रहे होल्डिंग टैक्स निर्धारण के लिए घरों का सर्वे, टैक्स एसेसमेंट, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट तथा टैक्स कलेक्शन में शिथिलता बरते जाने से नगर आयुक्त ने नाराजगी जतायी है. उन्होंने कहा है कि लापरवाही किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. जो कर्मी काम में लापरवाही बरत रहे हैं ऐसे कर्मी को हटाने के लिये विभाग पूरी तरह तैयार है. उन्होंने काम के लिये चिन्हित एजेंसी को भी चेताया है कि जो कर्मी काम में लापरवाही बरत रहे हैं उन्हें हटायें अन्यथा विभाग कार्रवाई को बाध्य हो जायेगी. नगर आयुक्त अनिल चौधरी बुधवार को समीक्षा बैठक कर रहे थे. इस दौरान होल्डिंग टैक्स निर्धारण सहित अन्य कामों को लेकर व्यापक रुप से समीक्षा की गयी. कहा कि ऐसे कर्मी जो समय से काम पूरा नहीं कर रहे हैं उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा. साथ ही विभागीय कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने एनजीओ से कहा कि परफॉर्मेंस के आधार पर कर्मी को रखें. जो कर्मी काम नहीं कर रहे हैं उन्हें तत्काल हटा दें. कार्यशैली सुधारें फील्ड से जो रिपोर्ट आ रही है उससे प्रतीत होता है कि एनजीओ के कर्मी काम के प्रति उदासीन बने हुए हैं. या तो कर्मी अपना काम सुधारे नहीं तो उसे हटा दे. ऐसा देखा जा रहा है कि कुछ कर्मी अपने कार्य के प्रति उदासीन बने हुए हैं. न ही समय पर घर का सर्वे हो रहा है न हीं टैक्स एसेसमेंट तथा सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट एवं टैक्स कलेक्शन का कार्य हो रहा है. उन्होंने वीरा वेंचर्स ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड के डीपीएम को सख्त निर्देश करते हुए कहा कि उन्हें जो काम दिया गया है वह समय से पूरा करे. जबकि उनके हेल्प के लिए निगम अपने सभी टैक्स कलक्टर को लगाया है. निगम कार्यों से संतुष्ट नहीं आयुक्त ने कहा कि एक टैक्स कलक्टर के साथ एनजीओ के दो कर्मी रहेंगे इस बात का अनुपालन नहीं हो रहा है. ऐसे में निगम कार्यों से संतुष्ट नहीं है. जल्द ही एनजीओ के कार्यों की समीक्षा की जाएगी. इस बीच में सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई सुनिश्चित है. बैठक में नगर आयुक्त अनिल चौधरी वरीय सहायक सह टैक्स दरोगा उदय चंद्र झा, टैक्स कलक्टर अहमद अंसारी, मो जमीर, बुद्धिराम, राम केवल पासवान, शमीम हैदर, मो नसीम, मो नूरुद्दीन, रंजीत भंडारी, जिज्ञासु सुमन, रोशन कुमार, राहुल कुमार सहित एनजीओ के कई कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है