मधुबनी. जिले के रांटी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में पिछले 11 जून से संचालित एनसीसी के सीएटीसी वन कैंप 2024 का बुधवार को समापन हो गया. मौके पर कैंप कमांडेंट संजय पिल्लई ने अर्वाचीन मिथिला कला, मधुबनी द्वारा संचालित शॉर्ट टर्म स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम की प्रसंशा करते हुए कहा कि इस प्रयास से एनसीसी कैडेट्स की प्रतिभा में एक नया आयाम जुड़ा है. उन्होंने कहा कि एनसीसी की कोशिश देश के युवाओं को रचनात्मक और सकारात्मक दिशा देने की रही है. इसके लिए कैंप के दौरान ड्रिल, शूटिंग, स्पोर्ट्स सहित कई एक्टिविटीज का आयोजन किया गया. इस तरह के प्रशिक्षण से युवा बड़ी संख्या में यूनिफॉर्म वाली सेवा में शामिल होने के लिए प्रेरित होते हैं. वहीं उनमें छिपी बहुमुखी प्रतिभा का विकास भी होता है. इसी दिशा में अर्वाचीन मिथिला कला द्वारा अल्पकालीन ओरिएंटेशन प्रोग्राम एक सशक्त पहल है. वर्कशॉप के समापन के मौके पर अर्वाचीन मिथिला कला की प्रमुख प्रीति कुमारी ने एनसीसी का आभार जताया और कहा कि युवाओं को देश सेवा की ओर उन्मुख करने के साथ उनमें अपनी कला एवं संस्कृति की समझ विकसित करने में एनसीसी की भूमिका बेजोड़ है. उन्होंने कहा कि लकीरों के सही स्केचिंग से जहां युवाओं का अपने काम के प्रति फोकस बढ़ता है, वहीं रंगों के सही संयोजन से उनमें सौंदर्य बोध भी जन्म लेता है. जिससे वे जीवन में ऊर्जा का अनुभव करते हैं. इससे नकारात्मक सोच से बचा जा सकता है. अल्पकालीन ओरिएंटेशन प्रोग्राम की प्रशिक्षक काजल कुमारी ने कहा कि युवाओं में कला के बीज कूट-कूट कर भरे पड़े हैं. वर्कशॉप के दौरान एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स का उत्साह देखते ही बन रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है