19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन भूमि पर अतिक्रमण हटाने गये कर्मियों पर पत्थरबाजी, रेंजर समेत कई चोटिल

वन भूमि पर अतिक्रमण हटाने गये कर्मियों पर पत्थरबाजी, रेंजर समेत कई चोटिल

गढ़वा जिले के रंका पूर्वी वन क्षेत्र के अधीन भंडरिया प्रखंड के फकीराडीह में वन भूमि पर अतिक्रमण हटाने गयी वन विभाग की टीम पर बुधवार को ग्रामीणों ने हमला कर दिया. अतिक्रमण हटाने के लिए ले जायी गयी जेसीबी मशीन ग्रामीणों ने कब्जे में कर ली तथा वन कर्मियों पर पत्थरबाजी की. इस घटना में रंका वन क्षेत्र पदाधिकारी रामरतन पांडेय सहित एक दर्जन वनकर्मी चोटिल हो गये. पत्थरबाजी के दौरान वन कर्मियों ने भागकर किसी तरह से जान बचायी. सभी घायल वन कर्मियों का भंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया. घटना के बाद वन विभाग ने भंडरिया थाना में 18 नामजद व 20 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

मिली जानकारी के अनुसार फकीराडीह गांव के वन भूमि का ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर पहले इस पर झुग्गी झोपड़ी बनायी थी. इस मामले में विभाग ने संबंधित ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. इसी बीच इसी भूमि पर ग्रामीणों की ओर से अबुआ आवास का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया. पीलिंथ तक का काम भी पूरा कर लिया गया. वन भूमि पर पक्का मकान बनाये जाने की सूचना पर रंका वन क्षेत्र पदाधिकारी रामरतन पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. महिला वन कर्मियों के साथ बनी इस टीम ने फकीराडीह पहुंचकर पहले ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों ने वन विभाग की बात नहीं मानी. इसके बाद वन विभाग ने जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की. जैसे ही जेसीबी मशीन ने अतिक्रमण हटाना शुरू किया, ग्रामीण आक्रोशित हो गये. उन्होंने वन कर्मियों पर ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया. साथ ही जेसीबी मशीन को भी अपने कब्जे में ले लिया. ग्रामीणों के आक्रामक होने के बाद वन विभाग की टीम ने भागकर जान बचायी. घटना की जानकारी मिलने पर भंडरिया बीडीओ अमित कुमार, रंका एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह, भंडरिया थाना प्रभारी चंदन कुमार, रमकंडा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुटिया दल बल के साथ पहुंचे. उन्होंने वन कर्मियों को इलाज के लिए भेजा. पत्थरबाजी में चोटिल हुए सभी वन कर्मियों का भंडरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया.

घायल लोग : पत्थरबाजी की इस घटना में रंका रेंजर रामरतन पांडेय के अलावे वनकर्मी प्रभा कुजूर, ममता कुमारी, संगीता यादव, विवेक राज, धीरेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विनय कुमार, फोरेस्टर राजीव पांडे, देवेंद्र कुमार चौधरी व प्रकाश आनंद घायल हुए हैं.

इन पर दर्ज हुई प्राथमिकी

इस मामले पर वन विभाग ने भंडरिया थाने में 18 नामजद व 20 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. इनमें ललिता देवी, सुमन देवी, सुनीता देवी, शिमला देवी, विकास पासवान, ज्योतिरीश्वर पासवान, अशोक पासवान, आरती देवी, सुरेंद्र पासवान, धर्मेंद्र पासवान, अरुण पासवान, भक्ति पासवान, पूनम कुमारी,अबुद्धेश पासवान, पंकज पासवान, विजय पासवान, राणाविजय पासवान, मिथिलेश पासवान व अज्ञात 20 लोग शामिल हैं.

मामले में कार्रवाई होगी: डीएफओ

इस संबंध में पूछे जाने पर गढ़वा वन प्रमंडल पदाधिकारी (दक्षिणी) शशि कुमार ने वन कर्मियों पर हमले की बात स्वीकार की. उन्होंने कहा कि इस मामले में कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें