प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल के मैदान में खेले जा रहे रमना टी -10 लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच में मंगलवार की शाम टंडवा की टीम ने रमना जूनियर को 69 रनों से हरा दिया. इसके पूर्व टंडवा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. इसमें अकलाख के ताबड़तोड़ 55 रनों की बल्लेबाजी के बाद निर्धारित 10 ओवर में चार विकेट खोकर 164 रन का लक्ष्य बनाया. जवाबी पारी खेलते हुए रमना जूनियर की टीम 9 विकेट खोकर मात्र 95 रन ही बना सकी. टंडवा की जीत के बाद स्थानीय मुखिया संतोष सिंह के हाथों अकलाख को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. वहीं दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में आरसीसी रमना ने रोमांचक मुकाबले में बुलका को पांच रनों से शिकस्त दिया. इसके पूर्व बुल्का की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसमें आरसीसी रमना की टीम निर्धारित 10 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर मात्र 85 रन ही बना सकी. जवाबी पारी खेलते हुए बुल्का की टीम निर्धारित ओवर में 6 विकेट खोकर मात्र 80 रन पर सिमट गयी. टुलू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मौके पर काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है