निषिद्ध मादक पदार्थों के प्रति आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से उपायुक्त ने जनसंपर्क कार्यालय गढ़वा के जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर उपायुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि मादक पदार्थों का दुरुपयोग समाज में विकराल रूप ले रहा है. यह समाज, राज्य व देश के लिए हानिकारक है. इसके बढ़ते दुरुपयोग को कम करने के लिए तस्करों तथा उपयोग कर्ताओं के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ समाज को, विशेष कर किशोरों व युवा वर्ग को इसके दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह जागरूकता रथ निकाला गया है.
जागरूकता कार्यक्रम 19 से 26 तक : उपायुक्त ने कहा कि 19 से 26 जून तक जिले में निषिद्ध मादक पदार्थों के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रम संचालित कराया जा रहा है. इस जागरूकता रथ के अलावे सूचना एवं शिक्षा विभाग, पंचायती राज, जनसंपर्क विभाग सहित अन्य के सहयोग से मादक पदार्थों के खिलाफ नुक्कड़ नाटक, गोष्ठी, कार्यशाला तथा रन फॉर ड्रग फ्री झारखंड थीम के तहत मैराथन दौड़ भी आयोजित होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है