– एडीजे षष्टम सह विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट की अदालत ने सुनायी सजा
वकीलों ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य
भभुआ कोर्ट. बिहार स्टेट काउंसिल पटना के आह्वान पर बुधवार को जिला अधिवक्ता संघ कैमूर के समस्त अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांधकर न्यायिक कार्य किया. भभुआ व्यवहार न्यायालय में भी अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांधकर न्यायिक कार्य किया है. अधिवक्ताओं ने बताया कि सारण छपरा के अधिवक्ता सुनील कुमार यादव व उनके पिता राम अयोध्या यादव को दिनदहाड़े गोली मारकर अपराधी भाग गये और इस घटना में दोनों की मौत हो गयी थी. प्रशासन द्वारा इस मामले में उदासीनता बरती गयी है. इसके कारण बिहार के सभी अधिवक्ता काफी क्षुब्ध हैं और बुधवार को काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया है.
शराब मामले में दोषी को आठ साल की सजाभभुआ कोर्ट. व्यवहार न्यायालय भभुआ में उत्पाद विभाग द्वितीय धर्मेंद्र कुमार तिवारी की अदालत ने शराब मामले में एक अभियुक्त को आठ साल सश्रम कारावास की सजा सुनायी है. सजा पानेवाला अभियुक्त समस्तीपुर जिला अन्तर्गत थाना विद्यापति नगर ग्राम आलमपुर सेमरी निवासी स्व मो अली का पुत्र मो फिरोज है. अदालत ने अभियुक्त को शराब तस्करी के मामले में दोषी पाते हुए आठ वर्ष सश्रम कारावास व एक लाख रुपये अर्थदंड की सजा सुनायी है. अर्थदंड की राशि नहीं देने पर छह माह अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी. इसकी जानकारी देते हुए विशेष लोक अभियोजक निशिकांत नीलेश ने बताया कि विगत 11 मार्च 2024 की सुबह अभियुक्त मो फिरोज को कार में 429 लीटर शराब उत्तर प्रदेश से लाते हुए पकड़ा गया था. इस मामले में न्यायालय ने अभियुक्त को दोषी पाते हुए तीन माह आठ दिन में सजा सुनायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है