उदवंतनगर
. उदवंतनगर थाना क्षेत्र के खजुआता एवं दरियापुर गांव के बीच बुधवार की सुबह अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर पलट गया. हादसे में चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. सूचना पाकर स्थानीय थाना एवं मृतक के परिजन फौरन घटनास्थल पर पहुंचे. इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. जानकारी के अनुसार मृतक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पियनिया गांव निवासी बसंत पासवान का 20 वर्षीय पुत्र विशाल पासवान है एवं वह पेशे से ट्रैक्टर चालक था. इधर मृतक के चाचा लाल बाबू ने बताया कि वह बुधवार की सुबह ट्रैक्टर पर मिट्टी लोड करने के लिए अपने गांव से आरा जा रहा था. उसी दौरान खजुआता एवं दरियापुर गांव के बीच अचानक उसके ट्रैक्टर के सामने नीलगाय आ गयी. जिसे बचाने के दौरान उसका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद वह मौजूद लोगों ने इसकी सूचना उन्हें और स्थानीय थाना को दी. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व तीन बहन में तीसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां बेबी देवी, तीन बहन पूजा देवी,दुर्गा देवी,आरती देवी व दो भाई आनंद पासवान एवं मनीष पासवान है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की मां बेबी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.विभिन्न मामले में 27 गिरफ्तार : आरा.
भोजपुर पुलिस कप्तान प्रमोद कुमार यादव के आदेश पर चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान में 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया. मिली जानकारी के अनुसार हत्याकांड में दो, हत्या के प्रयास में दो, वारंट में 8, शराब कांड में 16 शामिल हैं. 272 लीटर देशी शराब तथा 9.5 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. वहीं महुआ पाश विनष्ट 250 लीटर. कुर्की का निष्पादन एक, वारंट का दो, वाहन चेकिंग के दौरान 822 वाहनों की जांच की गयी, जिनसे जुर्माना के रूप में 148,500 रुपये वसूला गया. अन्य बरामदगी में पिस्टल एक, जिंदा कारतूस 6, मोटरसाइकिल 3, देशी कट्टा एक, अपहृता एक, भट्ठी ध्वस्त 8 शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है