किशनपुर. सीओ पर मनमानी, अमर्यादित व्यवहार व जमीन में हेरा-फेरी का आरोप लगा बुधवार को लोगों ने लोरिक विचार मंच के बैनर तले प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में रैयत, समाजसेवी, बुद्धिजीवी व जनप्रतिनिधि शामिल थे. प्रदर्शनकारी शिवपुरी पंचायत भवन परिसर से निकल कर बाजार भ्रमण करते हुए अंचल कार्यालय प्रवेश द्वार प्रदर्शन किया. पूर्व सरपंच सत्यनारायण मुखिया के संचालन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते लोरिक विचार मंच के प्रदेश संयोजक डॉ अमन कुमार ने कहा कि भ्रष्ट पदाधिकारी के कारण राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सीएम नीतीश कुमार का सपना चकनाचूर हो रहा है. भ्रष्टाचार रोके बिना बिहार सरकार व पदाधिकारी के जनता दरबार का कोई औचित्य नहीं है. कहा कि अंचल में बिचौलियागिरी हावी है. बिचौलिया को सेवा शुल्क नहीं देने पर लोगों का कार्य पेंडिग हो जाता है. वहीं जो लोग सेवा शुल्क जमा कर देते हैं उनका कार्य समय सीमा के भीतर हो जाता है. लेकिन सेवा शुल्क देने में असमर्थ लोग कार्यालय का चक्कर काट कर थक हार घर बैठ जाते हैं. जो काफी चिंताजनक है. कहा कि अंचल में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी अपने कार्यालय में स्वयं नहीं बैठते हैं. उनके जगह उनके मुंशी बैठते हैं. किसी भी कार्य के एवज में अंचलाधिकारी के नाम पर सेवा शुल्क वसूल करते हैं. संचालनकर्ता श्री मुखिया, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुशील यादव व सुरजीत कुमार सिंह ने कहा कि अंचलाधिकारी भू-माफिया से मिलकर विद्यालय की जमीन को हेरा-फेरी करने में लगे हुए हैं. गैर मजरूआ जमीन को भी भू-माफिया के नाम पर करने के लिए तुले हुए हैं. अतिक्रमण हटाने में प्रशासन विफल साबित हो रहे हैं. प्रदर्शन में मुकेश यादव, रामनारायण साह, फुलदेव मुखिया, रविन्द्र यादव, प्रमोद कुमार, शंभू गुप्ता, भूपेंद्र यादव, कारी मंडल, मो परवेज, नरेश मंडल, हसरत अली, राधे कामत, रंजीत मुखिया, श्रीराम कुमार, संगीता देवी, सोनी देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है