बड़हिया. स्थानीय पुलिस को मंगलवार की देर शाम एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर जैतपुर गांव के तिरासी टोला में छापेमारी कर एक दो गोली लोडेड देसी सिक्सर व पांच किलो तीन सौ ग्राम अवैध गांजा के साथ जैतपुर निवासी विक्की सिंह उर्फ विक्की स्टार को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बुधवार को बड़हिया थाना में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि बड़हिया थाना गुप्त सूचना मिली कि विक्की सिंह उर्फ विक्की स्टार तिरासी स्थित अपने बथान से अवैध गांजा रखकर कहीं सप्लाई करने वाला है. सूचना का सनाह दर्ज करते हुए वरीय पदाधिकारी को सूचना करते हुए थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित किया गया. जिसमें जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त मजिस्ट्रेट सीओ बड़हिया राकेश आनंद के मौजूदगी में छापेमारी की गयी. हालांकि पुलिस को देखकर विक्की सिंह मौके से फरार हो गया. जिसके बाद बथान का तलाशी लिया गया तो सफेद रंग के पन्नी में पैक पांच किलो तीन सौ ग्राम गांजा एवं एक दो गोली लोडेड देसी सिक्सर बरामद किया गया. घर पर छापेमारी करने गयी पुलिस के साथ विक्की सिंह के पिता व अन्य परिजनों के द्वारा पुलिस बल का विरोध करते हुए पुलिस के साथ धक्का मुक्की करते हुए तलाशी नहीं लेने दिया गया. बताया जा रहा है कि विक्की सिंह मौके पर एक कार पर सवार होकर भाग निकले सफल रहा. जिसके बाद पुलिस को पुनः सूचना मिला कि बिक्की सिंह रेफरल अस्पताल के पास है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेफरल अस्पताल बड़हिया के समीप से विक्की सिंह को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष व्रजभूषण सिंह ने बताया कि विक्की सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है. विक्की सिंह पर बड़हिया थाना मे आर्म्स एक्ट, गांजा तस्करी, हत्या सहित छह केस दर्ज है. विक्की सिंह को न्यायिक हिरासत में लखीसराय भेज दिया गया. छापेमारी दल में एसआई रणधीर कुमार, इलू उपाध्याय, एएसआई राजकुमार सिंह सहित सशस्त्र पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है