13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी बंद पड़े चापाकलों की सूची तैयार करेंगे जनप्रतिनिधि

प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय में बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा ने रामगढ़ चौक प्रखंड के सभी मुखिया पंचायत सचिव एवं विकास मित्र के साथ बैठक की.

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय में बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा ने रामगढ़ चौक प्रखंड के सभी मुखिया पंचायत सचिव एवं विकास मित्र के साथ बैठक किया. भीषण गर्मी वह हीट वेव को लेकर सभी को यह जानकारी दी गयी कि लोग अपने-अपने क्षेत्र में जहां मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत अभी तक पानी नहीं पहुंच रहा है या फिर कनेक्शन नहीं किया गया है, इस योजना से जो भी वार्ड टोला या गांव अभी तक वंचित रह गया है, उस जगह को चिन्हित कर उसकी सूची बनाएं एवं प्रत्येक वार्ड में पूर्व से खराब पड़े सभी सरकारी चापाकल की सूची तैयार कर कार्यालय को उपलब्ध कराये, ताकि सभी को एक मुस्त पीएचईडी विभाग से ठीक कराया जायेगा एवं नल जल के लिए भी विभाग को लिखकर भेजा जायेगा. इसके उपरांत राशि आवंटित होने के बाद तुरंत सभी बचे हुए स्थान पर नल जल का भी कनेक्शन सुदृढ़ किया जायेगा. हर हाल में सभी घरों तक पानी पहुंचना जरूरी है. वहीं कबीर संतुष्टि योजना के अंतर्गत रामगढ़ चौक प्रखंड में रिपोर्ट शून्य पाये जाने पर उसपर भी बृहत चर्चा की गयी. बताया गया कि सभी पंचायत के मुखिया पंचायत सचिव का संयुक्त खाता से कबीर संतुष्टि योजना सरकार के द्वारा चलायी जाती है. वह सभी मृत प्राय हो चुका था, सभी को चालू कर दिया गया है. अब क्षेत्र के समस्त लोगों को जो कबीर अंत्योठी योजना की लाभ लेने की पात्रता रखते हैं. उन सभी को मृत्यु के उपरांत तुरंत तीन हजार रुपये मुखिया द्वारा दिया जायेगा एवं उनसे संबंधित कागजात कार्यालय में उपलब्ध होने के बाद तुरंत उनके खाते पर राशि जिला से निर्गत की जायेगी. रामगढ़ चौक प्रखंड के कुल छह ग्राम पंचायत भंवरिया, बिल्लो, इमामनगर सुरारी, नंदनामा, तेतरहाट एवं नोनगढ़ के चार-चार वार्ड में सोलर लाइट लगाया जा चुका है. बाकी के बचे ग्राम पंचायत एवं सभी वार्ड में 10-10 स्थान पर सौर ऊर्जा लाइट लगाया जायेगा एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत के मुखिया द्वारा भी पंचायत में 10 चिन्हित सार्वजनिक स्थल में सौर ऊर्जा लाइट लगाया जायेगा. जिसको लेकर आगामी 20 एवं 21 जून को विशेष ग्राम सभा लगाकर सोलर लाइट लगाने के लिए स्थल का चयन ग्राम सभा में पारित कराया जायेगा. उस पारित स्थान पर ही सौर ऊर्जा लाइट लगवाया जायेगा. सभी प्रक्रिया अगले तीन माह के अंदर पूरी कर ली जायेगी. वहीं बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा ने उपस्थित सभी मुखिया पंचायत सचिव व विकास मित्र को जानकारी देते हो बताया कि आगामी तीन जुलाई को जिला स्थापना दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत में साफ-सफाई पूरी तरह से कराई जायेगी एवं तीन जुलाई को सुबह में सभी लोगों के द्वारा प्रभात फेरी व प्रत्येक घर के आगे उस दिन एक-एक दीपक जलाये जायेंगे. इसके लिए लोगों को जागरूक करने की भी कार्य सभी जनप्रतिनिधि व पंचायत कर्मी करेंगे. बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मोनिका सिन्हा व सभी मुखिया पंचायत सचिव एवं विकास मित्र उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें