28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्जर तटबंध पर जल्द करें कटाव निरोधी कार्य : निरंजन

जर्जर तटबंध पर जल्द करें कटाव निरोधी कार्य : निरंजन

:: गायघाट में प्रखंड अनुश्रवण समिति की बैठक प्रतिनिधि, गायघाट प्रखंड सभागार में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर प्रखंड अनुश्रवण समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख श्रवण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. अंचल अधिकारी शिवांगी पाठक ने जानकारी दी कि प्रखंड के 63 हजार परिवारों की सूची पोर्टल पर निबंधित है. इसमें सभी पंचायत के मुखिया को उनके संबंधित पंचायत की सूची उपलब्ध करायी जा रही है. सभी मुखिया उन परिवारों का सर्वे करवा ले और उनमें किसी परिवार के मुखिया का निधन हो गया हो तो उनके नाम को लाभुक सूची से हटाते हुए नए परिवार के मुखिया का नाम दर्ज करवा दें. पंचायत में किसी लाभुक परिवार का नाम सूची में छूटी हो तो उसका नाम जोड़े और पंचायत अनुश्रवण समिति से पारित करवा कर अंचल कार्यालय में अतिशीघ्र जमा करें ताकि पोर्टल में सुधार के साथ साथ नए लाभुक का नाम बाढ़ पूर्व जुड़ जाये. सीओ ने जानकारी दी कि 25 शरणस्थली को चिन्हित किया गया है. जहां बाढ़ आने की स्थिति में बाढ़ से प्रभावित बेघरों को पनाह दिया जा सके. विधायक निरंजन राय ने बताया कि बागमती नदी से प्रभावित सात पंचायत में अनेक स्थानों पर बागमती नदी का कटाव होता है और कुछ स्थानों पर तटबंध काफी जर्जर है. सारे कटाव स्थल व जर्जर तटबंधों की सूची अविलंब जल संसाधन विभाग को भेजी जाए ताकि बाढ़ पूर्व इन कटाव स्थलों पर कटाव निरोधी व जर्जर तटबंधों की मरम्मत का काम करवाया जा सके. चिकित्सा पदाधिकारी दीपनारायण महतो ने जानकारी दी कि दवा प्रचुर मात्रा में है और सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर दवा उपलब्ध करा दी गयी है. बाढ़ की संभावना के मद्देनजर सर्प दंश व डॉग बाइट की टीका भी उपलब्ध है. शशांक शेखर चौहान ने मामला उठाया कि इस भीषण गर्मी में व बाढ़ के समय ओआरएस पावडर की अत्यधिक आवश्यकता होती है. आशा कार्यकर्ता को मात्र दस पैकेट ही ओआरएस उपलब्ध कराया गया है. इसलिए हर सेंटर पर ओआरएस की मात्रा को समुचित ढंग से उपलब्ध कराया जाये. मुखिया मंडल के अध्यक्ष ने मामला उठाया कि आपदा के बैठक में सभी विभाग की समन्वय की जरूरत होती है जबकि इस बैठक में अधिकांश विभाग के पदाधिकारी गायब रहे. मुखिया राजीव सिंह ने बैठक से अनुपस्थित पदाधिकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, एफसीआई गोदाम मैनेजर, जल संसाधन विभाग के अभियंता, पीएचइडी विभाग के अभियंता पर निंदा प्रस्ताव पारित करने की मांग की. मौके पर बीडीओ डॉ संजय कुमार राय, बीपीआरओ संजय पासवान, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार, सीडीपीओ संगीता कुमारी, बीएओ अजीत कुमार, बीईओ तारा कुमारी के साथ साथ मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें