मड़वन. करजा थाना क्षेत्र के मड़वन चौक के समीप से मंगलवार की रात करजा पुलिस ने एक पशु लदे ट्रक को बरामद किया. ट्रक पर कुल 18 गाय व 13 बछड़े को लादा गया था. करजा पुलिस को सूचना मिली कि एक दस चक्का ट्रक पर बड़े पैमाने पर मवेशी को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है. इसके बाद दल बल के साथ मड़वन में वाहन चेकिंग लगाया गया. इसी क्रम में तेज गति से एक ट्रक करजा की ओर से आ रहा था. ट्रक को रोका गया. वहीं चालक ट्रक से उतर तेजी से भागने लगा. इसी बीच सशस्त्र बल के सहयोग से चालक को पकड़ लिया गया. ट्रक में अन्य मजदूर भागने में सफल रहे. उसके बाद ट्रक को जब्त किया गया. चालक की पहचान छपरा जिला के गरखा थाना क्षेत्र के पिरौना गांव निवासी हरिशंकर राय के पुत्र चंदन कुमार राय के रूप में हुई है. वहीं सभी मवेशियों को वरीय अधिकारी के निर्देशानुसार पूर्वी चंपारण के पिपरा फैक्ट्री मवेशी फाटक में भेज दिया गया. ट्रक मालिक व अन्य कारोबारी को आरोपित किया गया है थानाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने बताया कि पूछताछ के क्रम में चालक ने बताया कि मवेशियों को बोचहां स्थित मेला में बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था. तस्करी से इनकार किया है. पशु को पूर्वी चंपारण स्थित गौशाला में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है