प्रतिनिधि, मीनापुर एसयूसीआइ (कम्युनिस्ट) की बैठक बुधवार को राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रानीखैरा के कैंपस में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए शिव कुमार ने कहा कि वर्तमान हालात में प्रत्येक घर कर्ज में डूबा हुआ है. आये दिन समाज में हत्या-लूट व अपराध जैसी घटना आम बात हो गयी है. कोई कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. परिमार्जन, जमाबंदी व दाखिल- खारिज से लेकर हर तरह के काम में रिश्वतखोरी बेलगाम है. युवाओं के लिए भी कहीं कोई काम की निश्चित गारंटी नहीं है. राम किशोर यादव ने कहा कि किसी भी समस्याओं के समाधान के लिए आम जनता को संगठित कर दीर्घ स्थाई आंदोलन निर्मित करना ही वक्त की पुकार है. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 22 जुलाई 2024 को महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व बढ़ते अपराध के खिलाफ मीनापुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष आयोजित जन प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए जन संपर्क अभियान तेज किया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता डॉ. श्यामचंद्र यादव ने की. बैठक को एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के राम प्रसाद राय, कन्त लाल राय, राज देव राय, राम नंदन सहनी, राम इकबाल राय, राम प्रताप राय, राम कृपाल ठाकुर, हरिन्द्र राय, राम शरण राय, सचिन कुमार, राम ईश्वर राय, कलेश्वर राय ने सम्बोधित किया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है