सिकरहना.प्रखंड शिक्षा कार्यालय ढाका में एमडीएम डाटा ऑपरेटर की लगातार अनुपस्थिति ढाका में चर्चा का विषय बना हुआ है. गत वर्ष सितंबर 23 में योगदान के बाद से वे कभी कभार ही कार्यालय आयी है .मामला डाटा ऑपरेटर अनिमा कुमारी का है. अपने रसूल के बल पर वे कार्यालय आना मुनासिब नहीं समझती है .विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डीइओ ऑफिस में कार्यरत उनके एक निकट संबंधी डाटा ऑपरेटर की तूती बोलती है. जिसके चलते कनीय अधिकारी भी कार्रवाई करने में हिचकते हैं. डाटा ऑपरेटर के अनुपस्थिति के सवाल पर अधिकारी भी बार -बार बयान बदल रहे हैं जिससे मामला संदेहास्पद हो गया है.पूछने पर ढाका बीइओ अखिलेश कुमार ने पहले बताया कि डाटा ऑपरेटर के लगातार अनुपस्थिति के संबंध में वरीय अधिकारियों को सूचित कर दिया गया था. वेतन के लिए अनुपस्थिति पर मेरा कोई हस्ताक्षर नहीं है. फिर कुछ क्षणों के बाद बताया कि आज के डेट में यह पद खाली हैं. इस पद पर यहां कोई कार्यरत नहीं है. वही एमडीएम प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा ने बताया कि कई दिनों से ऑफिस बंद था. हाल फिलहाल में हमको उनसे भेंट नहीं है. इस संबंध में बीइओ साहब से बात कर ले. डिटेल में वही बता सकते हैं. बताते चले कि एसएसए कार्यालय में कार्यरत एक डाटा इंट्री ऑपरेटर पर पूर्व में भी कई गंभीर आरोप लगा है. जांच के नाम पर फाइले मोटी हो गई पर अब तक नाहीं जांच पूरी हुई और न हीं कार्रवाई हुई. इधर डीडीसी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है. डीइओ संजीव कुमार ने जांच की जिम्मेवारी डीपीओ एसएसए को दी है. एक सप्ताह के अंदर जांच कर प्रतिवेदन देना है .अब देखना है डीपीओ कब तक जांच प्रतिवेदन देते है. इस जांच प्रतिवेदन का सबको इंतजार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है