सीतामढ़ी/परिहार. विशेष किशोर पुलिस इकाई, सीतामढ़ी एवं बचपन बचाओ आंदोलन के संयुक्त पहल से डीएसपी मुख्यालय सह नोडल विशेष किशोर पुलिस इकाई मो नजीब अनवर के निर्देशन में चलाए जा रहे बाल श्रम एवं बाल तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत जिले के रूनीसैदपुर, सोनबरसा एवं परिहार थाना क्षेत्र से कुल 21 बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाया गया है. वहीं, इन बच्चों से बाल श्रम करवाने वाले होटल, मोटर गैरेज, दुकानों के कुल 20 प्रतिष्ठानों के संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बाल श्रम से मुक्त करवाए गए बच्चों को न्यूनतम मजदूरी से भी कम दैनिक मजदूरी दी जाती थी. साथ ही एक दिन में बच्चों से अत्यधिक समय तक मजदूरी करवायी जाती थी. बाल श्रम से बच्चों को मुक्त करवाने उपरांत पुनर्वास हेतु भी पहल की जा रही है. इस संदर्भ में मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए अलग-अलग थाना क्षेत्र में रेस्क्यू अभियान चलाकर बाल श्रम से बच्चों को मुक्त करवाया जा रहा है. इसके लिए विशेष किशोर पुलिस इकाई एवं बचपन बचाओ आंदोलन की टीम दोनों अपने अपने स्तर पर संयुक्त रूप से बालश्रम पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए अथक निरंतर प्रयास कर रही है. जिसका सकारात्मक परिणाम भी मिल रहा है. विशेष अभियान को सफल बनाने में बचपन बचाओ आंदोलन के प्रतिनिधि मुकुंद कुमार चौधरी, शिवशंकर ठाकुर एवं स्थानीय थाना के बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी महत्वपूर्ण भूमिका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है