14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किरतपुर प्रखंड में गेहुआं नदी ने दी बाढ़ की दस्तक, खेतों में घुसा पानी

किरतपुर प्रखंड क्षेत्र में गेहुआं नदी ने बाढ़ की दस्तक दे दी है.

बिरौल. किरतपुर प्रखंड क्षेत्र में गेहुआं नदी ने बाढ़ की दस्तक दे दी है. नदी के आसपास के दर्जनों एकड़ खेत में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गेहुआं नदी से बाढ़ का पानी खेतों में आने लगा है. खेत में लगी मूंग, धान तथा मकई की फसल पानी में डूबने लगी है. मूंग- धान की फसलों के नुकसान से किसान परेशान हैं. उनको भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ के पानी में डूब रहे फसल को लोग भरी आंखों से निहारने को विवश हैं. स्थानीय मोती सदा, ज्ञानेश सदा, सरोज सदा आदि ने बताया कि पानी में काफी तेजी है. कहा कि गांव की सड़कों के दोनों तरफ पानी फैल रहा है. झगरुआ – कुबौल आदि मार्ग के दोनों तरफ पानी भरता जा रहा है. कहा कि पानी का स्तर एक फीट और बढ़ता है, तो कई गांवों के लोगों को आवागमन में परेशानी होने लगेगी. किरतपुर के मुखिया कैलू सदा ने बताया कि दर्जनों एकड़ खेत में बाढ़ का पानी घुस गया है. मूंग और धान की फसल बाढ़ के पानी से बर्बाद हो रही है. सीओ आशुतोष सनी ने बताया कि नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. स्थिति पर सतर्क नजर रखी जा रही है. फिलहाल फसल नुकसान की जानकारी नहीं मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें