दरभंगा. नगर के विभिन्न प्रारंभिक विद्यालयों में एचएम की अध्यक्षता में विश्व स्किल सेल रोग जागरूकता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर पेंटिंग, निबंध, लघु निबंध, वाद- विवाद आदि प्रतियोगिता हुई. कन्या मध्य विद्यालय भगवान दास, मूसा शाह मध्य विद्यालय लालबाग, श्यामा पाठशाला मिर्जापुर, मध्य विद्यालय पुअर होम, मध्य विद्यालय लक्ष्मीसागर, प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीसागर कॉलोनी, प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीसागर कन्या, प्राथमिक विद्यालय अभंडा पोखर लहेरियासराय, मध्य विद्यालय स्वर्णलता खर्गा, मध्य विद्यालय कटहलबाड़ी, मध्य विद्यालय स्टेशन रोड बलभद्रपुर, मध्य विद्यालय खाजासराय सहित अन्य विद्यालयों में जागरूकता दिवस आयोजित किया गया. मध्य विद्यालय साधुगाछी में वरिष्ठ शिक्षिका अंजना कुमारी ने बच्चों को स्किल सेल एनीमिया रोग के संबंध में जानकारी दी. इस बीमारी से लोगों में कई तरह की कमजोरी, थकान, तीव्र दर्द, पीलापन आदि उभर कर सामने आता है. यह रक्त कोशिकाओं से संबंधित बीमारी है. मौके पर बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है