28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानसून के आगमन से पूर्व नगर निगम ने तेज किया काम

मानसून के आगमन से पूर्व नगर निगम सुगम जलनिकासी को लेकर लगातार काम कर रहा है.

दरभंगा. मानसून के आगमन से पूर्व नगर निगम सुगम जलनिकासी को लेकर लगातार वर्क कर रहा है. मंगलवार को बेला गुमटी के निकट ह्यूम पाइप लगाया गया. ह्यूम पाइप लगने से पांच वार्डों में जलनिकासी के मार्ग का अवरोध दूर हो गया है. रेलवे के पुल निर्माण कार्य के दौरान मिट्टीकरण के कारण जलनिकासी के मार्ग का सतह ऊंचा हो गया था. इससे जल निकासी की व्यवस्था प्रभावित हो रही थी. मार्ग में अवरोध बना हुआ था. ह्यूम पाइप पूरी तरह जाम होने से एक वर्ष पूर्व पाइप को निकाल कर जेसीबी की मदद से पानी की निकासी के लिये रास्ता बनाया गया था. रेलवे के मिट्टीकरण के कारण फिर से रास्ता बंद हो जाने से जल निकासी की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. नगर आयुक्त कुमार गौरव के निर्देश पर जोन प्रभारी गौतम राम ने छह ह्यूम पाइप लगाकर नाला को चालू कराया. बता दें कि 14 जनवरी को नगर आयुक्त, एइ सउद आलम, जेइ जितेंद्र कुमार आदि ने स्थल मुआयना किया था. समस्या को लेकर रेलवे अधिकारियों व पुल निर्माण विभाग से नगर आयुक्त ने मोबाइल पर बात की थी. निगम के अभियंताओं को ह्यूम पाइप लगाने का निर्देश दिया था. इधर कुछ नालों की मुक्कमल सफाई के लिए पोकलेन अनुपलब्धता के कारण अटका रोड़ा दूर हो गया है. भाड़े पर इसके उपलब्ध होने से काम शुरु कर दिया गया है. तीनों जोन में कई नालों की गहनता से उड़ाही का कार्य फिर से जोन प्रभारियों ने शुरु किया है. गौरतलब है कि 15 जून को जलापूर्ति व जलनिकासी पर हुई बैठक में नाला उड़ाही कार्य 100 फीसदी हो जाने की जानकारी दिये जाने पर सदस्यों ने नाराजगी जतायी थी. इस नाले से वार्ड एक, दो, चार, पांच और छह से जलनिकासी होती है. पिछले कुछ दिनों से जलनिकासी में अवरोध आ जाने से लोग परेशान थे. पाइप लगाकर काम पूरा कर लिये जाने पर इन वार्डों के लोगों ने चेन की सांस ली है. कई इलाके में नालों की फिर से सफाई की जा रही है. जोन प्रभारी गौतम राम, मुन्ना राम व राकेश कुमार नाला सफाई कराने में जुट गये हैं. वार्ड नंबर सात में नाका दो के समीप नाला में गैंग लगाकर मिट्टी निकाली जा रही है. वार्ड 14 में कगवा गुमटी के नाला की फिर से सफाई करायी जा रही है. मेडिकल छात्रावास के पीछे नाला, कोतवाली थाना निकट, गुदरी में डॉ खेतान रुट में, वार्ड 21 में पार्षद घर के पीछे, होली क्रॉस निकट मेन नाला, अललपट्टी गुमटी किनारे नाला, गीदड़गंज नाला आदि की सफाई हो रही है. 22 नंबर गुमटी, बंबइया चौक नाला का कार्य पोकलेन से कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें