बंजरिया. डीएम सौरभ जोरवाल ने बुधवार को फुलवार उत्तरी व फुलवार दक्षिणी पंचायत के विभिन्न तटबंध व बाढ़ पूर्व कटाव निरोधक कार्यों का स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने प्रखंड के फुलवार दक्षिणी पंचायत में तिलावे नदी का डकही माई स्थान के समीप हुए कटाव निरोधक कार्यों का जायजा लिया. वहीं फुलवार उत्तरी पंचायत में बंगरी नदी के बंगरी पुल के समीप कटाव निरोधक कार्य करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिया. उन्होंने उपस्थित जल निस्सरण विभाग के कार्यपलक अभियंता इफ्तेखार इमाम से जानकारियां ली. डीएम के द्वारा मुख्य रूप से बाढ़ संघर्षात्मक सामग्रियों की स्थिति सभी संवेदनशील स्थलों को चिह्नित कर बाढ निरोधात्मक सामग्रियों तथा बालू का समुचित भंडारण आदि सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया. मौके पर जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पंसस पति मनोज कुमार सुखाड़ी, ग्रामीण ज्ञानी कुमार, शमीम आलम, अमीरी लाला प्रसाद आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है