22 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलापूर्ति बंद रहने से नाराज ग्रामीणों ने मिस्त्री को बनाया बंधक

प्रखंड की बासुदेवपुर पंचायत में वर्षों से बंद नल-जल से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को मिस्त्री को बंधन बना लिया.

कल्याणपुर : प्रखंड की बासुदेवपुर पंचायत में वर्षों से बंद नल-जल से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को मिस्त्री को बंधन बना लिया. आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप है कि मिस्त्री जानबूझ कर यहां की समस्या की अनदेखी कर रहा है. आला अधिकारी के पहुंचने पर ही मुक्त करने की बात कही. इसके बाद बीडीओ एसडीएम ने संज्ञान लेते हुए आश्वासन दिया. जिसके बाद मिस्त्री बंधकमुक्त कराया जा सका. बता दें वासुदेवपुर पंचायत के वार्ड 1 व 2 में तीन वर्ष पूर्व बना मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से हर घर नल-जल की सबमर्सिबल पंप में तकनीकी खराबी आने से लोगों काे पेयजल आपूर्ति बंद है. इसकी सूचना पीएचडी के जेई महेश प्रसाद को दी गई. इस पर मैकेनिक कल्याणपुर थाना क्षेत्र की पुरुषोत्तमपुर पंचायत के पकड़ीडीह गांव निवासी पंकज कुमार सहनी ठीक करने पहुंचे. जब नल-जल का मोटर चेक कर ही रहे थे कि वार्ड दो के लोगों ने मैकेनिक को बंधक बना लिया. मैकेनिक के द्वारा इसकी सूचना बीडीओ देवेंद्र कुमार व संवेदक सुभाष कुमार को दी गयी. दोनों ने पहल करते हुए स्थानीय जदयू के जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह पिंटू सिंह, बहादुर सिंह, रघुनाथ शर्मा, शंभू ठाकुर, दुर्गा पासवान, नेमलाल पासवान, मदन मंडल, मंटू पासवान ने सदर एसडीओ दिलीप कुमार से टेलीफोन से संपर्क किया. उनके द्वारा अविलंब कार्य कराने का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने मैकेनिक को मुक्त कर दिया. सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने बताया कि सूचना मिली है. जिसे अविलंब ठीक करने का आश्वासन दिया गया है. संबंधित विभाग के पदाधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें