बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाटी का दंड महोत्सव, गंगा घाट पर गुरुवार से आयोजित होने जा रहा है, जो सप्ताह भर चलेगा. 508 साल पुराने इस त्योहार में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं. गौरतलब है कि 2022 में महोत्सव के दौरान भगदड़ में तीन श्रद्धालुओं की जान चली गयी थी, तभी से बैरकपुर पुलिस कमिश्ननरेट ने यहां की सुरक्षा-व्यवस्था का जिम्मा अपने हाथों में लिया है. बुधवार को बैरकपुर के सीपी आलोक राजोरिया महोत्सव स्थल पर पहुंचे और यहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. दंड महोत्सव में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है