हुगली. चुंचुड़ा के श्यामबाबू श्मशान घाट का इलेक्ट्रिक फर्नेस यांत्रिक गड़बड़ी के कारण बंद पड़ा हुआ है, जिससे मृतकों के परिजनों को शवों के दाह संस्कार के लिए चंदननगर या त्रिवेणी श्मशान घाट जाना पड़ रहा है. वहीं, यहां का शव संरक्षण केंद्र ‘पीस हेवेन’ भी पिछले छह महीनों से खराब पड़ा हुआ है. इस वातानुकूल केंद्र में केवल चुंचुड़ा, चंदननगर, भद्रेश्वर, बांसबेड़िया से ही नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों से भी लोग शव को रखने के लिए यहां आते हैं. चुंचुड़ा नगरपालिका के चेयरमैन अमित राय ने कहा कि यांत्रिक खराबी के कारण श्मशान घाट का इलेक्ट्रिक फर्नेस और पीस हेवन भी बंद हैं. टेंडर जारी किया गया है. इन्हें ठीक कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है