भुरकुंडा. बासल थाना क्षेत्र के गेगदा गांव सियारी टोला निवासी मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात सीआइएसएफ जवान राजू उरांव को अमन साहू गैंग की ओर से धमकी मिली है. राजू के व्हाट्सएप पर साहू गैंग के मयंक सिंह ने मैसेज कर उसके गांव की पुश्तैनी जमीन छोड़ने को कहा है. मैसेज में लिखा है कि यदि जमीन नहीं छोड़ोगे, तो तुम्हारे परिवार की जान-माल की क्षति होगी. बताया गया कि इस जमीन को लेकर राजू का मदन साहू, द्वारिका साहू व दीपक साहू से काफी दिनों से विवाद चल रहा है. मामला कोर्ट में है, जहां राजू के पक्ष में फैसला आने की स्थिति बन गयी है. इसके बाद उसे धमकी देकर जमीन छोड़ने को कहा गया. गांव में धमकी की इस जानकारी के बाद स्थानीय आदिवासी समाज ने सबसे पहले उक्त जमीन पर सरना झंडा गाड़ दिया. इसके बाद बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि राजू की जमीन पर किसी कीमत पर कब्जा नहीं होने देंगे. आदिवासी समाज इस मामले में पूरी तरह एकजुट है और किसी से भी टकराने में सक्षम है. थाना प्रभारी कौशल कुमार ने बताया कि गांव वाले इस मामले में उनसे मिले थे. उन्होंने बताया कि धमकी 13 जून को जिस मोबाइल पर दी गयी है, वह राजू उरांव की है. राजू ने बताया कि उसने मामले की लिखित शिकायत अपने विभाग के उच्चाधिकारियों से कर दी है. बैठक में पूर्व जिप सदस्य झरी मुंडा, मुखिया संदीप उरांव, मुखिया विजय मुंडा, छोटेलाल करमाली, संदीप टोप्पो, बिकेश बेदिया, बीरेंद्र मुंडा, नंदकिशोर मुंडा, भोला उरांव, जतलु उरांव, आदित्य केरकेट्टा, संतोष उरांव, काली उरांव, बंधनी लिंडा, रजनी टोप्पो, एतवरिया देवी, मुनी देवी, रीता देवी, दीपक मुंडा, फूलो देवी, करुणा उरांव, रतनी देवी, सीतल देवी, सुनीता उराँव, कामेस उरांव, विकास मुंडा, सौरभ मुंडा, महली उरांव, दमिया देवी, पूनम देवी, पोकलो देवी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है