गया. गया से पटना जानेवाली गया-पटना पैसेंजर ट्रेन का इंजन अचानक बुधवार की दोपहर आरआरआइ कार्यालय के पास खराब हो गयी. अचानक ट्रेन रुकने के बाद रेलयात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. रेलयात्रियों ने ट्रेन से उतर कर प्लेटफॉर्म के शेड पर जाकर बैठे. ट्रेन के अंदर सभी पंखे बंद होने के कारण रेलयात्रियों को गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ा.इसके बाद ड्राइवर रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ इंजीनियरिंग विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ इंजीनियरिंग विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद खराब इंजन को जांच किया गया. करीब 30 मिनट के बाद इंजन को ठीक किया गया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन से दो बजकर 45 मिनट पर ट्रेन खुली. इसके बाद आरआरआइ कार्यालय के ट्रेन पहुंचने के बाद अचानक इंजन में खराबी आ गयी. करीब 30 मिनट के अंदर इंजन को ठीक किया गया. इसके बाद उक्त ट्रेन पटना के लिए रवाना हुई. ट्रेन खुलने के बाद रेलयात्रियों के साथ-साथ रेलवे अधिकारियों ने राहत की सांस ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है