आनंदपुर. प्रखंड संसाधन केंद्र आनंदपुर में शिक्षकों की गुरुगोष्ठी बीइइओ लखिन्द्र सोरेंग की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर प्रोजेक्ट इम्पैक्ट, नया नामांकन, मादक पदार्थ के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम चलाने समेत कई निर्देश दिये गये. श्री सोरेंग ने कहा कि कक्षा 1, 6, 9 व 11 में नये छात्रों का नामांकन 30 जून तक पूरा कर लें. मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम को तिथिवार कराने का निर्देश दिया गया. गोष्ठी में सुब्रतो कप 2024 के आयोजन पर भी चर्चा की गयी व 21 जून को विश्व योग दिवस सभी विद्यालय में मनाने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा अन्य विषय पर चर्चा कर निर्देश जारी किया गया. मौके पर बीपीओ अनिल उरांव, सच्चिदानंद महांती, अरविंद महांती आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है