21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी साहब! 23 किमी सड़क निर्माण में हुए जमीन अधिग्रहण का मुआवजा दिलायें

गोइलकेरा व गुदड़ी प्रखंड के सैकड़ों लोगों का हस्ताक्षरयुक्त मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा

प्रतिनिधि, चक्रधरपुर

मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बेहड़ा मोड़ से गुदड़ी होते हुए सेरेंगदा तक करीब 23.150 किमी सड़क के निर्माण के लिए जमीन का अधिग्रहण किया गया. लेकिन जमीन मालिकों ने अब तक मुआवजे की राशि नहीं देने का आरोप लगाया है. सामाजिक कार्यकर्ता मसीह दास भुईयां ने गोइलकेरा व गुदड़ी प्रखंड के सैकड़ों लोगों का हस्ताक्षरयुक्त मांग पत्र उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम को सौंप कर मुआवजा देने की मांग की है. भुईयां ने बताया कि करीब 23 किलोमीटर लंबी सड़क बनने से ग्रामीण काफी खुश थे. लेकिन सड़क निर्माण के नाम पर पैसों की बंदरबांट हुई है. करीब 10 गांवों के ग्रामीणों की रैयती जमीन सड़क निर्माण में अधिग्रहण की गयी है. अधिग्रहित जमीन पर पुल, पुलिया, कलवर्ट आदि का निर्माण हो चुका है. भुइयां ने बताया कि बड़ी संख्या में पेड़ों को भी काट दिया गया है. रैयती जमीन के वृक्ष भी काटे गये हैं. किसानों व ग्रामीणों का पक्का-कच्चा मकान भी तोड़ा गया है. ठेकेदार की मनमानी चल रही है. उन्होंने उपायुक्त से इस संदर्भ में हस्तक्षेप कर किसानों और ग्रामीणों को उनका अधिकार दिलाने की अपील की है.

इन गांवों की जमीन हुई है अधिग्रहित:

बेहड़ा, भारडिया, रायोम, कुदादा, मराश्रोम, सेरेंगदा, सारुड़ा, कोमसकेल, किचिंडा, गुदड़ी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें