भीषण गर्मी में पानी की समस्या को लेकर खराब चापाकल व जलमीनार को मरम्मत की मांग को लेकर जिप सदस्य सविता सरदार बुधवार को पोटका के बीडीओ अभय द्विवेदी से मिलीं और ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में खराब चापाकल और जलमीनार की सूची शामिल हैं, जिसमें चाकड़ी गांव के मुड़ासाई टोला में भरत सरदार के घर सामने का जलमीनार, पोड़ाहातु गांव के धनेश्वर सरदार के घर सामने का चापाकल, टेपाटाड़ी गांव के बीरचांद सरदार के घर सामने का चापाकल, टांगराइन के पुटलुपूंग गांव में हरिश्चन्द्र खांडवाल के घर सामने का चापाकल, मुहुलडीहा गांव में सपन मंडल और दीपक मंडल के घर सामने का चापाकल, कोवाली गांव में शरद सिंहदेव के घर सामने का चापाकल आदि शामिल हैं. इस दौरान बीडीओ ने मरम्मत का आश्वासन दिया. मौके पर मनोज कुमार सरदार, राहुल राय, प्रणव मंडल, प्रकाश सरदार, विशाल खांडवाल, समीर सरदार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है