23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला कॉलेज : नशा मुक्ति पर तुलसी धीवर के पोस्टर को मिला प्रथम स्थान

नशा मुक्ति पर पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता हुई

घाटशिला. घाटशिला कॉलेज में नशा मुक्ति पर आठ दिवसीय जागरूकता अभियान चल रहा है. इसके दूसरे दिन बुधवार को पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता हुई. नशा मुक्ति पर केंद्रित पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में 98 विद्यार्थियों ने भाग लिया. तुलसी धीवर के पोस्टर को प्रथम, प्रीति किरण एक्का द्वितीय और लिपिंका जामुदा तृतीय स्थान पर मिला. सचिन साव, दीप्ति गोप, क्रांति मिश्रा, करण मुर्मू, संगीता मुर्मू, बस्ता बेसरा और किरण कुमारी के पोस्टर प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चयनित हुए. प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित तुलसी धीवर ने पोस्ट में फेफड़े के दो भाग बनाये. एक फेफड़ा मादक पदार्थ के सेवन से प्रभावित होकर कमजोर और काला पड़ गया. दूसरे फेफड़े में किसी तरह के मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने से चमकदार और स्वस्थ है. पोस्टर में तुलसी ने नशा मुक्ति पर स्लोगन भी लिखा है. प्राचार्य डॉ आर के चौधरी ने पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थियों से कहा कि नशा मुक्ति पर बनाये गये पोस्टरों में से 10 चयनित पोस्टरों को 26 जून को समापन समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा. पोस्टरों की प्रदर्शनी लगायी जायेगी. पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में प्रो इंदल पासवान, प्रो महेश्वर प्रमाणिक, प्रो सोमा सिंह, डॉ कन्हाई बारिक और डॉ कंचन सिंहा ने पुरस्कार के लिए 10 सर्वश्रेष्ठ पोस्टरों का चयन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें