मौसम बदलने से जमशेदपुर गैर कंपनी इलाका में डिमांड घटा, अब 83 मेगावाट की डिमांड व फूल लोड आपूर्ति
मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर
मौसम बदलने के बाद शहरवासियों को भीषण गर्मी व बिजली संकट से भी राहत मिली है. फिलहाल मंगलवार व बुधवार को शहरी क्षेत्र में 22 घंटे व ग्रामीण में 20 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा बिजली विभाग ने किया है. इस संबंध में बिजली जीएम श्रवण कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में लोकल फॉल्ट के कारण से दो घंटे बिजली कटौती हुई है. वहीं दो दिन पूर्व जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल में 97 मेगावाट बिजली की डिमांड थी.
इधर
जमशेदपुर गैर कंपनी इलाके में 83 मेगावाट बिजली की डिमांड चांडिल पावर ग्रिड व जादूगोड़ा पावर ग्रिड से मिलाकर की जा रही है, जो दो दिन पहले 97 मेगावाट बिजली की डिमांड थी. तब शेडिंग करनी पड़ी थी. इधर मानगो विद्युत प्रमंडल इलाके में 75 मेगावाट बिजली की डिमांड चांडिल, बालीगुमा व गम्हरिया पावर ग्रिड से मिलाकर की जा रही है. दो दिन पहले मानगो की डिमांड 95 मेगावाट बिजली की डिमांड थी. इस कारण लोड शेडिंग कर बिजली आपूर्ति करनी पड़ी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है