15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.35 करोड़ से एक महीने पहले बनी सड़क टूटने पर लोक शिकायत में याचिका दायर

1.35 करोड़ से एक महीने पहले बनी सड़क टूटने पर लोक शिकायत में याचिका दायर

प्रतिनिधि, खगड़िया सदर प्रखंड के माड़र उत्तरी से रसौंक तक 1.35 करोड़ की लागत से एक महीने पहले बनी सड़क टूटने व टूटे हुये भाग पर कालीकरण कर लीपापोती करने का मामला तूल पकड़ लिया है. पूरे मामले में जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत याचिका दायर कर शिकायत की गयी है. रसौंक निवासी लालमोहन सिंह ने दायर याचिका में सड़क निर्माण में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. याचिकाकर्ता ने लोक शिकायत के तहत दायर याचिका में कहा है कि निर्माण में धांधली उजागर होने के बाद ठोस कार्रवाई की बजाय ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों के मेल से टूटी हुई पीसीसी सड़क पर कालीकरण मामले की लीपापोती कर दी गयी. इधर, पंचायत समिति सदस्य सहित कई ग्रामीणों ने भी पीसीसी सड़क पर कालीकरण करने को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुये ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों को आड़े हाथों लिया. जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने कहा कि टूटी हुई पीसीसी सड़क पर कालीकरण कर विभाग के अधिकारी गड़बड़ी पर पर्दा डाल रहे हैं. पूरे मामले में जिला लोक शिकायत में दायर याचिका पर 25 जून को सुनवाई होगी. पीसीसी सड़क पर कालीकरण कितना दिन चलेगा जानकारी के अनुसार घनी आबादी के बीच ग्रामीण इलाके में पीसीसी सड़क का निर्माण होना है, ताकि जलजमाव के कारण सड़क को टूटने से बचाया जा सके, लेकिन खगड़िया में ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों को इसकी फिक्र नहीं है. इधर, 1.35 करोड़ की लागत से करीब एक महीने पहले माड़र से रसौंक तक बनी सड़क निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत बाद भी टूटे हुये पीसीसी सड़क पर कालीकरण कर गोलमाल को ढंकने के खेल से ग्रामीणों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों में रोष बढ़ रहा है. हालांकि संबंधित ठेकेदार ने सड़क निर्माण में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से इंकार किया है. बता दें कि माड़र उत्तरी पंचायत के चमरू-शीतल उच्च विद्यालय से रसौंक तक दो किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग के अधीन अन्नपूर्णा इंफ्रासाल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा करीब एक महीने पहले किया गया. ग्रामीणों का आरोप हैं कि बनने के साथ ही कई जगहों पर सड़क टूटने लगी, गिट्टी भी उखड़ गया, जिसकी शिकायत के बाद विभागीय इंजीनियर के मेल से ठेकेदार ने टूटी हुई पीसीसी सड़क पर कालीकरण कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें