12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब बना रही दो महिला गिरफ्तार, हथियार बरामद, बाइक जब्त

थाना क्षेत्र के खिराडीह गांव से पुलिस ने शराब तस्कर के पास से लोडेड कट्टा, कारतूस, बाइक व शराब बरामद किया

परबत्ता. थाना क्षेत्र के खिराडीह गांव से पुलिस ने शराब तस्कर के पास से लोडेड कट्टा, कारतूस, बाइक व शराब बरामद किया. पुलिस ने शराब निर्माण की सूचना पर खिराडीह गांव पहुंची थी. जहां से शराब तस्कर में संलिप्त दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. जबकि आरोपित महिला का पुत्र भागने में सफल रहा. थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि खिराडीह गांव से सरिता देवी एवं सोनी देवी को शराब कारोबार व शस्त्र अधिनियम के मामले में गिरफ्तार किया गया है. मौके से महिला का पुत्र फरार हो गया. आरोपित महिला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. दोनों आरोपित महिला को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार खिराडीह गांव में बुधवार को छापेमारी के दौरान सरिता देवी व सोनी देवी के घर से शराब बरामद किया गया. आरोपित महिला के घर में तलाशी के दौरान एक लोडेड देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल एवं 10 लीटर निर्मित शराब पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस को गिरफ्तारी के दौरान परिजनों का विरोध का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें