13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्री की मौत

पंखे का तार लगाने के दौरान बिजली के करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्री की मौत हो गयी

बिहपुर प्रखंड अंतर्गत धर्मपुररत्ती पंचायत के वार्ड आठ जयरामपुर में बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे पंखे का तार लगाने के दौरान बिजली के करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्री की मौत हो गयी. मृतक अखिलेश पंडित पिता स्व गणेश दत्त पंडित (55) और इनकी अविवाहित पुत्री रुचि कुमारी (18) वर्ष है. ग्रामीणों के अनुसार रुचि घर में झाड़ू लगाने के बाद पंखा का तार बोर्ड में लगा रही थी. तभी बिजली के करंट की चपेट में आ गयी. करंट लगने के बाद पुत्री को तड़पते देख पिता अखिलेश पंडित ने पुत्री को बचाने के लिए बिना सोचे समझे पकड़ लिया, जिससे वह भी करंट की चपेट में आ गये. 420 वाट करंट से दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. शोर सुनकर घरवाले जब कमरे में पहुंचे, तो दोनों को बेहोशी की हालत में देखा. ग्रामीणों की मदद से दोनों को उठा कर बिहपुर के निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मरीज को एडमिट करने से मना कर दिया. दोनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर लेकर गये, जहां डॉक्टर ने देखते ही दोनों को मृत घोषित कर दिया. रास्ते में ही दोनों की मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों को यकीन नहीं हो रहा था कि दोनों मृत हो गये. मृतक की पत्नी मुन्नी देवी, मां महेश्वरी देवी, दादा गणेश दत्त पंडित, पुत्र-पुत्री सहित घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी पति एवं पुत्री के शव से लिपट कर दहाड़ मारकर रो रही थी. रोते-रोते वह बार-बार बेहोश हो जाती है. वृद्ध माता-पिता सुध बुध खो बैठे हैं. जानकारी के अनुसार मृतक अखिलेश पंडित कई वर्षों से पंजाब में रह कर राजमिस्त्री का काम करता था. 10 दिन पूर्व ही जरूरी कार्य के लिए पंजाब से घर आया था. मृतक को एक पुत्र व चार पुत्री में तीन पुत्री विवाहित है. मृतक रुचि के विवाह की तैयारी चल रही थी. पुत्र अमित कुमार पटना में रह कर प्रतियोगिता की तैयारी कर रहा है. अखिलेश घर में अकेला कमाने वाला व्यक्ति था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें