संवाददाता, पटना बिहार के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने राज्य की फसल सघनता 144 फीसदी से बढ़ाकर 200 प्रतिशत करने का निर्देश कृषि विभाग को दिया है. इसके लिए उन्होंने परती जमीन पर वैकल्पिक खेती कराने की बात कही है. मुख्य सचिव ने कहा है कि राज्य में जरूरी बीजों की आपूर्ति बाहर से करायी जाती है. कृषि विभाग को अपने स्तर से बीज उत्पादन को बढ़ावा देना चाहिए. ताकि, राज्य के किसानों को समय से बीज उपलब्ध करवाया जा सके. जिन जिलों में धान, गेहू व मक्का का उत्पादन कम होता है, उन जिलों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है. मुख्य सचिव ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बीते दिन बैठक की थी. इस बैठक में दिये गये निर्देशों को कृषि विभाग के अधिकारियों को पालन करने का निर्देश दिया गया है. इथेनॉल प्लांट से बढ़ी मक्के की मांग इथेनॉल प्लांट से मक्के की मांग बढ़ गयी है. मुख्य सचिव ने डिमांड बढ़ने के कारण मक्का की खेती का क्षेत्र विस्तार करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही 25 एकड़ में एग्रो क्लाइमेटिक परिस्थिति में बागवानी फसल लगाने, शेष बचे 12 जिलों में कोल्ड स्टोरेज बनाने का निर्देश दिया है. दक्षिण बिहार में आंवला, कटहल, बेल, नींबू के पौधे लगाने की बात कही है. प्याज, मखाना और अन्य फसलों के भंडारण का प्रबंध करने का निर्देश दिया है. 21 मार्केट यार्ड का कार्य शीघ्र पूरा करने की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा है कि भारत सरकार की योजनाओं में भारत सरकार की राशि का उपयोग करें. और अतिरिक्त राशि की भी मांग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है