17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीट यूजी मामला : ओएमआर शीट के मिलान और स्कोर कार्ड में भारी अंतर

नीट अभ्यार्थियों की ओएमआर शीट और स्कोर कार्ड में भारी अंतर मिला है. वहीं आप ने नीट में गड़बड़ी के खिलाफ प्रदर्शन किया, जबकि आइसा ने पुन: परीक्षा लेने की मांग की है़

संवाददाता, पटना: नीट यूजी 2024 के रिजल्ट में एक और धांधली सामने आयी है. अभ्यार्थियों की ओएमआर शीट की एनटीए द्वारा जारी आंसर शीट से मिलान के बाद जितने नंबर आ रहे हैं, उनसे कम नंबर स्कोर कार्ड में दिये गये हैं. इससे साफ साबित हो रहा है कि ओएमआर शीट की जांच ठीक से नहीं हुई है. इसमें बड़ी गड़बड़ी की आशंका है.

केस-01 :

डॉली कुमारी, पिता : रजनीश कुमार, एप्लीकेशन नंबर : 240411585061, रौल नंबर –1402040047 : इनका परीक्षा केंद्र गुवाहाटी, (असम) में था. डॉली कुमारी ने ओएमआर शीट और ऑफिशियल आंसर-की से मिलान किया, तो उनके 608 अंक आ रहे थे, जबकि स्कोर कार्ड पर 357 अंक दिये गये हैं.

केस-02 :

दूसरी अभ्यर्थी तनुश्री है, जिनका रौल नंबर 1502210082, एप्लीकेशन नंबर 240410685384 है. आंसर-की और ओएमआर शीट से मिलान के बाद जो अंक प्राप्त हुए थे, उसके अनुसार 669 नंबर आने चाहिए थे, लेकिन स्कोर कार्ड में 604 नंबर दिये गये हैं.

पुनः परीक्षा आयोजित की जाये : आइसा

आइसा ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर नीट 2024 में हुई धांधली में एक और मामले को उजागर किया है. आइसा के राज्य सचिव सबीर कुमार, राज्य अध्यक्ष प्रीति कुमारी, राज्य सह सचिव कुमार दिव्यम ने कहा कि अभ्यर्थी डॉली कुमारी एवं तनुश्री के रिजल्ट में भी एनटीए ने गड़बड़ी की है. इस दौरान दोनों के अभिभावक पवन कुमार और प्रकाश कुमार भी प्रेस काॅन्फ्रेंस में उपस्थित थे. आइसा ने कहा कि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पेपर लीक से इन्कार कर रहे हैं. शिक्षा माफियाओं को बचाया जा रहा है. देश भर में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं और परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं. आइसा अविलंब परीक्षा रद्द कर पुनः परीक्षा आयोजित करने व मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करता है.

आप ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

आप ने नीट यूपी में कथित गड़बड़ी के विरोध में बुधवार को पटना के आयकर गोलंबर के पास पार्टी कार्यकर्ता व नेताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने परीक्षा में भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं की घटनाओं को उजागर करने और निष्पक्ष जांच की मांग की है. प्रदर्शन के बाद आप का प्रतिनिधिमंडल पटना के डीएम से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा. मौके पर उमा दफ्तुआर, रीना श्रीवास्तव , विद्याभूषण, रितेश यादव, अरविंद पंकज ,सलीम राजा, आदित्य कुमार, दीवान जी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें