30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान की दी जानकारी

नशा से दूर रहने की दिलायी शपथ

डुमरी.

राज्य सरकार के गृह, आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता को लेकर बुधवार को झारखंड कॉलेज डुमरी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का निर्देशन प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान विभाग, एनसीसी व एनएसएस विभाग ने किया. जबकि कार्यक्रम का संचालन एनएसएस समन्वयक प्रो मनोज कुमार सिंह ने किया. 19 से 26 जून तक चलने वाले मादक पदार्थ के सेवन से होने वाले नुकसान संबंधित जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज प्राचार्य प्रो प्रमोद कुमार सिन्हा के संबोधन से हुई. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आकर अपनी नैतिकता को खो दे रही है. साथ ही असाध्य रोगों के चपेट में आकर युवा अपने जीवन को बर्बाद कर रहे हैं.

इस दौरान सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं कॉलेज कर्मियों को स्वयं को नशा से दूर रखने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने शपथ भी दिलायी गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत कोलंबस कॉलेज हजारीबाग के भूगोल विभाग के डॉ प्रकाश मेहता रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो घनश्याम यादव, रूसा समन्वयक डॉ मुनिलाल ठाकुर, नैक समन्वयक डॉ सुजीत माथुर, डॉ अमिता मिश्रा, प्रो तालेश्वर नायक, प्रो राजेश प्रसाद, कैलाश चौधरी, हेमलाल आदि शामिल रहे.

नशा मुक्ति को ले सेविकाओं ने चलाया अभियान:

गावां.

प्रदेश सरकार की ओर से चलाये जा रहे नशा मुक्ति कार्यक्रम के तहत चौक-चौराहों व चौपालों में आंगनबाड़ी सेविकाओंं ने अभियान चलाया. मौके पर मुख्य रूप से पर्यवेक्षिका आरती कुमारी उपस्थित रहीं. इस दौरान नशा मुक्ति को ले लोगों को जागरूक किया गया. वहीं लोगों से नशा नहीं करने की अपील की गयी. बताया गया कि नशा की चपेट में आकर युवा अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं. वहीं परिवार टूट कर बिखर रहा है. इसके कारण आए दिन घटना दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है. इस अभियान में हर वर्गों को सहयोग करने की आवश्यकता है. मौके पर गुलशन आरा, ज्योति देवी, रेशमा प्रवीण समेत कई लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें