14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET : 2012 में जेइ पद पर बहाल सिकंदर यादवेंदु बन गया कई खास लोगों का करीबी

नीट यूजी में गड़बड़ी का मास्टरमाइंड सिकंदर यादवेंदु 2012 में जेइ के पद पर नियुक्त हुआ था़ कम समय में ही वह रसूखदार नेताओं का खास बन गया. उसने रिश्तेदारों को मेडिकल परीक्षा पास करवायी.

महज 12 साल पहले जूनियर इंजीनियर के पद पर बिहार सरकार की नौकरी पाये समस्तीपुर जिले के बिथान का सिकंदर यादवेंदु कम समय में ही रसूखदार नेताओं का खास बन गया. 2012 में राज्य कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से सरकारी नौकरी में आये सिकंदर यादवेंदू ने इस दौरान अपने कई नाते रिश्तेदारों को मेडिकल परीक्षा पास करवाया. इस बार की नीट परीक्षा में भी उसके हाथ प्रश्न पत्र हाथ लग गया और अपने दो खास रिश्तेदारों को परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र उपलब्ध कर रटवाने का पूरा इंतजाम कर लिया था.

पटना एयरपोर्ट के सामने नेशनल हाइवे के जिस निरीक्षण बंगला आइबी में उसने कमरा आरक्षित कराया था, उसके पीछे कई रसूखदारों का हाथ था. उसके संबंध राज्य के पूर्व मंत्री के दरबार से सीधा जुड़ा है. आइबी के रजिस्टर पर नीट मामले में गिरफ्तार उसके संबंधी अनुराग यादव के नाम के आगे मंत्री जी लिखा है. सूत्र बताते हैं कि यह मंत्री जी पूर्ववर्ती सरकार के बड़े ताकतवर मंत्री जी के रूप में चर्चित रहे हैं. इतना ही नहीं उक्त पूर्व मंत्री के आप्त सचिव का वह करीबी रिश्तेदार भी बताया जाता है. सिकंदर यादवेंदु की बहाली जल संसाधन विभाग में हुई थी. बाद में इसने अपना तबादला नगर विकास विभाग करवा लिया.

नगर विकास में तैनाती के दौरान दानापुर में उसकी अदावत वहां के वरीय अधिकारियों से हुई. लिहाजा उसकी सेवा जल संसाधन विभाग को भेज दी गयी. लेकिन, सिकंदर इतना ताकतवर निकला कि उसके तबादला आदेश स्थगित हो गये. अब जाकर उसकी सेवा जल संसाधन विभाग को भेजी गयी, जहां उसे मंगलवार को निलंबित कर दिया गया. विभाग ने सिकंदर यादवेंदु के कार्यकलापों की जांच का आदेश भी दिया है. सिकंदर यादवेंदु को पुलिस ने पांच मई को नीट परीक्षा के दिन राजवंशीनगर इलाके से नीट परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड के साथ गिरफ्तार किया था. इओयू सूत्रों के अनुसार दानापुर में पोस्टिंग के दौरान उसकी मुलाकात नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार साल्वर गिरोह के सदस्य अमित आनंद और नीतीश कुमार से हुई थी. नीट पेपर लीक मामले में इओयू सिकंदर यादवेंदु के परिजनों पर भी शिकंजा कसने जा रही है. उसने रूपसपुर में उसने एक बड़ी सोसाइटी में फ्लैट ले रखा है.

गेस्ट हाउस से धराये लोग एक पूर्व मंत्री के पीए से जुड़े हैं, होगी कार्रवाई : विजय सिन्हा

उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि एनएचआइ गेस्ट हाउस में पकड़े गये लोगों का संबंध एक पूर्व मंत्री के पीए से है. इस मामले की जानकारी प्राप्त की जा रही है. लोकसभा चुनाव के कारण बहुत लोगों की जानकारी प्राप्त नहीं कर पाये है.लेकिन इस मामले में जो भी दोषी होंगे, हर व्यक्ति पर कार्रवाई होगी. पकड़े गये लोगों को यह बताना होगा कि किस मंत्री या कौन लोगों का वे यूज कर रहे थे और किसके कहने पर इस तरह से बुकिंग हो रही थी. सिन्हा ने कहा कि प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से ऐसे लोगों को राजद का संरक्षण प्राप्त है.इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें