21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News: भर्तृहरि महताब को लोकसभा का अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया गया

Breaking News Live Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.

लाइव अपडेट

भर्तृहरि महताब को लोकसभा का अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया गया

सात बार के सांसद भर्तृहरि महताब को लोकसभा का अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू की ओर से यह जानकारी दी गई.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को फिर मिली जमानत

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से जमानत मिली है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंचे.

कंचनजंघा हादसा में मालगाड़ी के चालक दल की चूक सामने आयी

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में 17 जून के कंचनजंघा एक्सप्रेस हादसे की प्रारंभिक जांच से जो बात सामने आई है उसके अनुसार, न्यू जलपाईगुड़ी रेल मंडल के परिचालन विभाग और यात्री ट्रेन से टकराने वाली मालगाड़ी के चालक दल की चूक थी.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर डेविड जॉनसन का निधन

पूर्व भारतीय क्रिकेटर डेविड जॉनसन के निधन की खबर आ रही है. वे चौथे तल्ले से गिर गए थे.

प्रधानमंत्री मोदी पेपर लीक को रोक नहीं पाए, बोले राहुल गांधी

पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा और कहा- प्रधानमंत्री पेपर लीक से रोक नहीं पाए.

लश्कर से जुड़े थे बारामूला मुठभेड़ में मारे गये आतंकवादी

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गये दोनों आतंकवादी पाकिस्तानी थे. बताया जा रहा है कि आतंकी लश्कर ए तैयबा (एलईटी) से जुड़े हुए थे.

स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने निर्माण भवन के विभिन्न कार्यालयों का दौरा किया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने आज निर्माण भवन के विभिन्न कार्यालयों का दौरा किया और वहां अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत भी की. नड्डा ने कहा, मैंने सभी अधिकारियों के साथ बातचीत की और सभी प्रभागों के काम के बारे में उनसे जाना. मैंने उन्हें ये निर्देश भी दिया है कि हम सभी लोग नागरिक होने के नाते से दृष्टिकोण रख कर काम में सेवा भाव में जुड़ना चाहिए. मैंने ये भी सलाह दी है कि हम सतर्क रहें. मैंने अधिकारियों के साथ हीट वेव पर भी चर्चा की और केंद्र सरकार ने इसके बारे में सभी अस्पतालों को निर्देश जारी किए हैं. हमने निजी और सरकारी सभी अस्पतालों को हीट वेव को प्राथमिकता देने के लिए कहा है. मैंने अपने अधिकारियों को जितने भी केंद्रीय अस्पताल हैं वहां का दौरा करने के लिए भी कहा है. राज्यों को भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. जनता से मेरा निवेदन है कि इस समय वह तरल आहार पर जोर दें.

तेलंगाना में एक अतिरिक्त पेंट्री और एसी कोच में लगी आग

तेलंगाना के सिकंदराबाद में रेल निलयम के पास रेलवे ओवरब्रिज के पास रखे एक अतिरिक्त पेंट्री कोच और एक एसी कोच में आग लग गई. दमकल गाड़ियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया. किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है.

कर्नाटक में ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में बीजेपी ने निकाली साइकिल रैली

कर्नाटक भाजपा प्रमुख बीवाई विजयेंद्र ने राज्य सरकार द्वारा ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में बेंगलुरु में साइकिल विरोध रैली निकालने में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का नेतृत्व किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को जन्मदिन की बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जन्मदिन पर बुधवार को उन्हें बधाई दी और उनकी अच्छी सेहत व लंबे जीवन की कामना की. मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, राष्ट्रपति जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा और समर्पण हम सभी को प्रेरित करता है. गरीबों और हाशिए पर पड़े लोगों की सेवा करने पर उनका ज्ञान और जोर एक मजबूत मार्गदर्शक शक्ति है. प्रधानमंत्री ने कहा, उनकी जीवन यात्रा करोड़ों लोगों को उम्मीद देती है. उनके अथक प्रयासों और दूरदर्शी नेतृत्व के लिए भारत हमेशा उनका आभारी रहेगा. उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं. मुर्मू का जन्म 20 जून 1958 को ओडिशा के मयूरभंज जिले के उपरबेड़ा गांव में एक संथाली आदिवासी परिवार में हुआ था. उन्होंने 25 जुलाई 2022 को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी. इससे पहले वह झारखंड की राज्यपाल थीं.

भुवनेश्वर के पाटिया में एक अपार्टमेंट में लगी भीषण आग

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के पाटिया में एक अपार्टमेंट में आग लग गई. पुलिस और दमकल कर्मियों की मौजूदगी में निवासियों को निकाला जा रहा है. मौके पर दमकल गाड़ियां मौजूद हैं. स्थिति नियंत्रण में है.

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में वाहन पटलने से सीएएफ के दो जवानों की मौत

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक वाहन के पलट जाने से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. इस घटना में पिकअप वाहन का चालक भी घायल हो गया. दोनों घायलों का इलाज चल रहा है.

पीएम मोदी का जम्मू-कश्मीर दौरा

पीएम मोदी आज जम्मू-कश्मीर दौरे पर जाने वाले हैं. जहां वह 1500 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें