Bihar Weather: बिहार में मौसम ने अब करवट लेना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग की ओर से मानसून के आगमन की पुष्टि तो नहीं की गयी है लेकिन अब आसमान से अंगारे बरसने बंद हुए हैं. कई जिलों में झमाझम बारिश शुरू हो चुकी है. बताया जा रहा था कि मानसून सीमांचल के रास्ते प्रवेश करने वाला है लेकिन बंगाल के सीमावर्ती इलाके में ही रूका हुआ है. वहीं पूर्णिया व भागलपुर समेत आसपास के जिलों में भी मौसम का मिजाज बदला है और बारिश ने लोगों को राहत दी है. मानसूनी हवा ने लोगों को उमस से राहत दी है.
पूर्णिया में बारिश से बदला मौसम का मिजाज
बुधवार तक भागलपुर और पूर्णिया समेत आसपास के जिलों के लोग गर्मी और उमस से परेशान रहे. हालांकि बुधवार को दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट बदल लिया था. देर रात बारिश शुरू हो गयी. करीब 3 बजे से बारिश शुरू हुई और सुबह 6 बजे तक रूक-रूक कर झमाझम बारिश चलती रही. सुबह 9 बजे आसमान में बादलों का डेरा पाया गया है. मौसम अब सुहाना हो चुका है और लोगों ने राहत की सांस ली है. ठंडी हवा ने लोगों को उमस से राहत दी है
ALSO READ: Bihar weather: बिहार के कई जिलों में मानसून की बारिश, पटना का मौसम हुआ सुहाना
मानसून की बारिश अब होगी शुरू..
मौसम विभाग ने बुधवार को जानकारी दी थी कि मानसून अब बंगाल से सीमांचल की ओर बढ़ने लगा है. वैसे, मानसून की बारिश का पूर्वानुमान भी 20-21 जून ही बताया गया था. 22 जून को पूर्णिया व आसपास के क्षेत्र में जोरदार बारिश के आसार बने हुए हैं. मानसून की एंट्री के साथ ही चार से पांच दिनों तक जोरदार बारिश होने की संभावना मौसम विशेषज्ञ बता रहे हैं.
भागलपुर में बारिश शुरू, अगले तीन दिनों का मौसम जानिए
इधर गंगा के इस पार भागलपुर में भी मौसम ने करवट लिया है. जिले में बुधवार को मौसम मिला-जुला ही रहा लेकिन लोग गर्मी और उमस से परेशान ही रहे. वहीं गुरुवार अहले सुबह बारिश ने दस्तक दे दी. रूक-रूक कर हुई झमाझम बारिश ने मौसम सुहाना बनाया है. मौसम विभाग ने भी इसकी संभावना पूर्व में जतायी थी कि गुरुवार को हल्की बारिश हो सकती है. 20 से 24 जून के बीच भागलपुर के तापमान में हल्की गिरावट की संभावना जतायी गयी है. 22 से 24 जून तक बारिश के आसार बने हुए हैं.
बिहार में बारिश को लेकर क्या है जानकारी..
आइएमडी ने बुधवार को मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग ने गुरुवार से बिहार में गर्मी से राहत की संभावना जताते हुए अधिकतर जगहों पर छिटपुट बारिश की बात कही है. बताया कि अब तापमान में गिरावट ही दिखेगा और बारिश में इजाफा शुरू हो जाएगा. बता दें कि 21 जून से बिहार में अच्छी खासी बारिश शुरू होने का पूर्वानुमान है. सीमांचल-भागलपुर क्षेत्र में बारिश शुरू होते ही पूरे बिहार में मानसून का प्रभाव दिखने लगेगा.