25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

International Yoga Day 2024 : योग दिवस पर गुरुदेव रविशंकर ने दिया कुशलता व सफलता का महामंत्र

गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर कहते हैं कि योग आपको ऐसी स्वतंत्रता देता है कि अपनी भावनाओं का शिकार होने की बजाय जैसा आप अनुभव करना चाहते हैं, वैसा अनुभव कर सकते हैं...

International Yoga Day 2024 : भगवद गीता में भगवान कृष्ण ने कहा है कि ‘‘योग से कर्म में कुशलता आती है’’. योग केवल आसन नहीं है, बल्कि आप कितनी कुशलता से बातचीत कर पाते हैं, कितनी कुशलता से किसी भी परिस्थिति का सामना कर पाते हैं, यह भी योग है. अर्थात् जीवन में कुशलता प्राप्त करना ही योग है.

गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर
आज के समय में कोई भी यह नहीं कहेगा कि उन्हें कुशलता नहीं चाहिए. यहां कोई ऐसा नहीं जिन्हें नवाचार नहीं चाहिए, अंतः स्फूर्णा नहीं चाहिए या बातचीत करने की कुशलता नहीं चाहिए. ये सभी योग के सह-प्रभाव हैं, मैं यह भी नहीं कहूंगा कि ये सभी मुख्य प्रभाव हैं.
योग हमारी किसी भी विश्वास प्रणाली के विरोध में नहीं है. चाहे आप किसी भी धर्म के अनुयायी हों, कोई भी दर्शन मानते हों या फिर किसी भी राजनीतिक विचारधारा का पालन करते हों, योग किसी के विरोध में नहीं है. योग हमेशा सद्भाव ही फैलाता है. योग विविधता को बढ़ावा देता है.

योग का अर्थ ही है अस्तित्व के विभिन्न पहलुओं को जोड़ना. अब आप चाहे व्यवसायी हों, कोई प्रसिद्ध व्यक्ति हों या कोई साधारण व्यक्ति, आप जीवन में शांति चाहते हैं, अपने चेहरे पर मुस्कान रखना चाहते हैं और खुश रहना चाहते हैं, यह खुशी तभी हासिल हो सकती है जब आप दुख के कारण को पहचानें और दुख का सबसे बड़ा कारण जीवन में तनाव और लक्ष्य की कमी है. अब यूरोपियन पार्लियामेंट जीडीएच (ग्रॉस डोमेस्टि हैप्पीनेस) की चर्चा करने लगी है. अब हम ग्रॉस डोमेस्टिक हैप्पीनेस की ओर बढ़ रहे हैं. योग उसमें बहुत सहायक सिद्ध होगा.

आज हमारी जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा डिप्रेशन से जूझ रहा है. इस स्थिति में प्रोजाक जैसी एंटी डिप्रेसेंट दवाएं लंबे समय तक लाभ नहीं करेंगी. हमें किसी प्राकृतिक चीज की जरूरत है, हमारी सांस जैसी प्राकृतिक चीज जिसका उपयोग हम चेतना के उत्थान के लिए कर सकें और खुश रह सकें. क्या आपने ध्यान दिया है कि जब हम खुश रहते हैं तब हमें कैसा अनुभव होता है; हमारे भीतर कैसा भाव उठता है?

मान लीजिए किसी ने आपकी तारीफ की या आप जो पाना चाहते थे, वह आपको मिल गया तो आप पायेंगे कि आपके भीतर कुछ फैल रहा है. वैसे ही जब हमें कोई असफलता मिलती है या कोई हमारा अपमान करता है तब हमारे भीतर कुछ सिकुड़ता है. जब हम खुश होते हैं तब ‘जो’ हमारे भीतर फैलता है और दुखी होने पर ‘जो’ सिकुड़ता है, उस पर ध्यान देना ही योग है.

Also Read : Face Yoga: अगर डबल चीन से हैं परेशान, तो योग आसन से अपने चेहरे को दें सही आकार

अक्सर हम नकारात्मक भावनाओं से परेशान हो जाते हैं, क्योंकि न तो घर पर और न ही स्कूल में हमें यह सिखाया जाता है कि नकारात्मक भावनाओं का सामना कैसे करें. यदि आप दुखी हैं, तो दुखी ही रहकर ठीक होने का इंतजार करते रहते हैं. तो योग में मन की स्थिति को बदलने का रहस्य है.

योग आपको ऐसी स्वतंत्रता देता है कि अपनी भावनाओं का शिकार होने की बजाय जैसा आप अनुभव करना चाहते हैं, वैसा अनुभव कर सकते हैं. आर्ट ऑफ लिविंग ने दुनिया भर की जेलों में बंद लाखों कैदियों को योग सिखा कर इसका प्रत्यक्ष अनुभव किया है. हर अपराधी यही कहता है कि वह किसी न किसी चीज से पीड़ित है. जब हम उनके भीतर के पीड़ित को आराम पहुंचाते हैं, तब उनके भीतर का अपराधी भी गायब हो जाता है.

Also Read : International Day of Yoga : 2024 में ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ थीम के मनेगा योग दिवस, कश्मीर में योग करेंगे पीएम मोदी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें