25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागरिक सुविधा के लिए विधायक ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र

जोन चिन्हित कर दुकान निर्माण कराने को कहा

पूर्णिया. सदर विधायक विजय खेमका ने नगरवासियों की सुविधा के लिए नगर आयुक्त को पत्र लिखा है. विधायक ने बरसात को देखते हुए शहर के सभी छोटे-बड़े नाले की तलहटी तक उड़ाही कराने तथा वार्डों में सफाई सहित कचरा उठाव अभियान चलाने को कहा. एकरारनामा के उपरांत भी शहर की दर्जन भर से ज्यादा सड़क निर्माण हेतु लंबित रखने वाले संवेदक पर कठोर कार्रवाई करने तथा विभिन्न योजनाओं से निर्मित होने वाले 38 सड़क के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करवाने को कहा. विधायक ने पत्र में नगर निगम अंतर्गत बड़े क्षेत्रफल एवं घनी आबादी वाले वार्डों को प्राथमिकता देने तथा राजेन्द्र बाल उद्यान के पास निर्मित फूडपार्क का आवंटन करने एवं लगभग दो हजार निबंधित फुटपाथी दुकानदार के लिए वेंडिग जोन चिन्हित कर दुकान निर्माण कराने को कहा. विधायक ने शहर के तीन प्रमुख अन्त्योष्टि स्थल बेलौरी गुदरा घाट, बक्सा घाट तथा कठकरेजा घाट पर मुक्तिधाम एवं गुलाबबाग में आधुनिक पार्क निर्माण कराने को कहा. विधायक ने नेवालाल चौक से रजनी चौक, डॉलर हाउस चौक से सिपाही टोला सहित पूर्णिया शहर में निर्माण होने वाले सौ से ज्यादा सड़क जो टेंडर प्रक्रिया में है, उसका शीघ्र निष्पादन करने को कहा. श्री खेमका ने कहा पूर्णिया को स्मार्ट सिटी बनाने में सबके सकारात्मक सहयोग की जरुरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें