20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक शिकायत निवारण कार्यालय पहुंचे थैलेसीमिया पीड़ित

सदस्यों और सिविल सर्जन के साथ बैठक हो चुकी हैं

पूर्णिया. रक्त की आपूर्ति की समस्या को लेकर रेड क्रास सोसायटी पूर्णिया में नामांकित थैलेसीमिया पीड़ित सभी बच्चों के अभिभावक बुधवार को एक बार फिर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कार्यालय में सुनवाई के लिए पहुंचे. जिसमें पदाधिकारी के समझ रेड क्रॉस द्वारा दिए गये जवाब में कहा गया कि पूर्व में वर्ष 2018 और 2022 में ब्लड सेपरेटर मशीन की खरीद के साथ-साथ मकान निर्माण और अन्य उपकरण सहित अन्य कई बिंदुओं पर रेडक्रॉस के सभी सदस्यों और सिविल सर्जन के साथ बैठक हो चुकी हैं. अभी तक काम प्रकिया में हैं, मकान निर्माण भी प्रस्तावित किया गया है जिसमें जरुरत के अनुसार 9 कमरे और अन्य जगहों के लिए नक़्शे भी बनाए गये हैं. वर्तमान समय में जब तक भवन और अन्य उपकरण की व्यवस्था यहां नहीं हो जाती है तब तक कंपोनेंट्स मशीन भी नहीं लगा सकते. इसलिए तत्काल मैनुअली तरीके से ही प्लाज्मा निकाल कर मैनुअल ब्लड दिया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर यह भी कहा गया कि यदि इन बच्चों को पीआरबीसी ब्लड जहां सेपरेटर मशीन लगी हुई है, वहां से चाहिए तो इन बच्चों का नाम दूसरे ब्लड बैंक में ट्रांसफर करने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. मालूम हो कि जिले के थैलेसिमिया पीड़ित बच्चो ने विगत दिनों लोक शिकायत निवारण कार्यालय में रेडक्रॉस द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे ब्लड की जगह रेडक्रॉस में नामांकित थैलेसिमिया पीड़ित बच्चों का नाम जीएमसीएच अथवा उन स्थानों पर ट्रांसफर किये जाने अनुरोध किया था जहां सेपरेटर सिस्टम की मदद से सिर्फ पीआरबीसी उपलब्ध कराया जाता हो. उसी की सुनवाई के क्रम में सभी लोक शिकायत निवारण अधिकारी के समक्ष उपस्थित हुए थे. फोटो -20 पूर्णिया 32- लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कार्यालय में सुनवाई के लिए उपस्थित थैलेसिमिया पीड़ित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें