13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरका जैन यूनिवर्सिटी के छात्रों ने सीखे एमएस एक्सेल का उपयोग कर डेटा विश्लेषण के गुर

प्रतिभागियों ने एमएस एक्सेल का उपयोग करते हुए डेटा विश्लेषण करने का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

गम्हरिया स्थित अरका जैन यूनिवर्सिटी में एमएस एक्सेल का उपयोग कर डेटा विश्लेषण विषय पर तीन-दिवसीय वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह कार्यशाला गूगल मीट प्लेटफॉर्म पर हुई. इसमें हैदराबाद स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक इंटरप्राइज की सहायक प्रोफेसर डॉ कलानी पोला रिसोर्स पर्सन के रूप में शामिल हुईं.

कार्यशाला में डेटा और डेटा प्रकार, पैरामीट्रिक और गैर-पैरामीट्रिक परीक्षण, सर्वेक्षण डेटा पर परिकल्पना परीक्षण, टी-परीक्षण, एफ-परीक्षण, एनोवा, ची-स्क्वायर परीक्षण, सह संबंध और प्रतिगमन समेत कई विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी. इसमें प्रतिभागियों ने एमएस एक्सेल का उपयोग करते हुए डेटा विश्लेषण करने का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया.

प्रतिभागियों ने डेटा की सामान्यत: जांच, डेटा को सामान्य वितरण में बदलने के तरीके, सटीक उद्देश्य कथन लिखने और अपने शोध के लिए निर्धारित परिकल्पनाओं के अनुसार उचित विश्लेषण उपकरण को लागू करने से संबंधित जानकारी हासिल की.

कार्यशाला में सभी सत्र अत्यधिक संवादात्मक थे. कार्यशाला के समापन सत्र में यूनिवर्सिटी के अधिकारियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी हिस्सा लिया. कुलपति प्रो (डॉ) ईश्वरन अय्यर, प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष प्रो डॉ एसएस रजी, छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो (डॉ) अंगद तिवारी, रजिस्ट्रार डॉ अमित श्रीवास्तव एवं संयुक्त रजिस्ट्रार डॉ जसबीर सिंह धंजल ने सभी प्रतिभागियों के बीच प्रमाणपत्र वितरित किये. कार्यशाला का संचालन यूनिवर्सिटी अनुसंधान विभाग की प्रमुख डॉ सोनिया रियात ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें