25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मादक पदार्थों के सेवन, खरीद-बिक्री पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार है संकल्पित

डीसी ने कहा कि मादक पदार्थों के सेवन, खरीद-बिक्री पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार पूर्णतः संकल्पित है. इसके लिए 12 से 26 जून तक राज्यव्यापी जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

जामताड़ा. समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई भवन के सभागार में जिलास्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ डीसी कुमुद सहाय ने किया. डीसी ने कहा कि मादक पदार्थों के सेवन, खरीद-बिक्री पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार पूर्णतः संकल्पित है. इसके लिए 12 से 26 जून तक राज्यव्यापी जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. कहा कि इस कार्यशाला में हम सभी नशा मुक्ति अभियान चलाने का संकल्प लें. नशे के कई तरह के साधन हैं, जिसके सेवन से नशा करने वालों के साथ-साथ उनके परिजनों का सामाजिक, आर्थिक व पारिवारिक जीवन निम्न स्तर हो जाता है. नशा के चंगुल में आदमी बर्बाद हो जाता है. नशे का शिकार सिर्फ युवा एवं व्यस्क ही नहीं बन रहे, बल्कि किशोरों में भी यह देखा जा रहा है कि वह गुटखा, सिगरेट, तंबाकू उत्पाद आदि जानलेवा वस्तुओं का सेवन धड़ल्ले से कर रहे हैं, जिसे लेकर हम सबों को जागरूक होने की आवश्यकता है. उन्होंने सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में नशा मुक्ति को लेकर नियमित जागरुकता अभियान चलाने काे कहा. नशा मुक्त युवा से हमारा राष्ट्र समृद्ध होगा, इसके लिए युवाओं को जागरूक करें. कहा कि मादक पदार्थ/अफीम की खेती से जुड़ी कई भी सूचना को टोल फ्री नंबर 112 पर दीजिए. आपकी पहचान गुप्त रखे हुए उचित कार्रवाई की जायेगी. डीएफओ अजिंक्य बंकर देवीदास ने कहा कि नशे की आदत स्वयं के साथ-साथ पूरे परिवार का सर्वनाश कर देता है, अगर नशा करना है तो सकारात्मक नशा करें, पेड़-पौधे लगाने की नशा करें. समाज की भलाई का नशा करें. डीसी ने नशा मुक्ति जागरुकता रथ किया रवाना शहर से लेकर ग्राम स्तर पर वृहत जागरुकता के लिए डीसी ने नशा मुक्ति जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही नशा मुक्त जामताड़ा बनाने के लिए शपथ भी दिलायी. इसके अलावा हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया और सेल्फी प्वाइंट का निरीक्षण भी किया. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक, आइटीडीए जुगनू मिंज, सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, डीपीआरओ पंकज कुमार रवि, डीएसडब्ल्यूओ कलानाथ आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें