21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में मेट्रो सेवा शुरू होने से घटेगा ट्रैफिक, स्थानीय लोग उत्साहित, जानिए क्या कहा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट ने पटना मेट्रो की तर्ज पर मुजफ्फरपुर में भी मेट्रो चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. जिसके बाद शहर के लोग काफी उत्साहित हैं. जानिए उन्होंने क्या कहा

Metro In Muzaffarpur: बिहार सरकार के कैबिनेट के फैसले में मुजफ्फरपुर को मेट्रो रेल की सौगात पर शहर के लोग काफी उत्साहित हैं. गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में मुजफ्फरपुर के अलावा गया, दरभंगा और भागलपुर में मेट्रो सेवा पर सैद्धांतिक सहमति बनी. इसके बाद से ही शहर के लोगों में यह चर्चा का विषय बन गया.

लोगों का कहना था कि मुजफ्फरपुर में मेट्रो सेवा शुरू हो गयी तो शहर में आवागमन बहुत आसान हो जायेगा. लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी. व्यावसायिक संगठन के लोगों ने भी इस फैसले का स्वागत किया और कहा कि इससे शहर का न केवल विकास होगा, बल्कि महानगर की तर्ज पर सुविधा मिलेगी. यहां कुछ लोगों के विचारों को रखा जा रहा है

नौकरीपेशा लोगों और छात्रों को मिलेगी सुविधा

मेट्रो सेवा सबसे तेज, विश्वसनीय ओर पर्यावरण के अनुकूल है. मुजफ्फरपुर में यह सेवा शुरू होती है तो यहां के नौकरीपेशा लोगों, व्यवसायियों और छात्रों को बड़ी सुविधा मिलेगी. उन्हें कम शुल्क पर कम समय में अपनी मंजिल तक पहुंचने में आसानी होगी. भले ही मेट्रो सेवा शुरू होने में अभी देर है, लेकिन हमारा शहर मेट्रो सिटी के लिये चयनित हो गया है तो आज नहीं तो कल यहां के लोगों को इस सुविधा का लाभ जरूर मिलेगा. सरकार की यह अच्छी पहल है. – मुकेश तुलस्यान, व्यवसायी

मेट्रो सेवा से बहुत सारे लोगों को मिलेगा रोजगार

मुजफ्फरपुर में मेट्रो सेवा शुरू होना बहुत बड़ी बात है. हमलोगों ने कभी यह सोचा भी नहीं था. सबसे बड़ी बात है कि इससे जाम से मुक्ति मिलेगी. अभी जाम और प्रदूषण के कारण लोग परेशान रहते हैं, लेकिन मेट्रो सेवा शुरू होने से यहां के लोगों को काफी सुविधा होगी. इससे शहर पर ट्रैफिक का लोड कम पड़ेगा और आवागमन सुचारू रूप से चलेगा. मेट्रो सेवा से प्रदूषण में भी कमी आयेगी. इससे बहुत सारे लोगों को रोजगार का अवसर भी मिलेगा. – रामेष्ट विक्रम, व्यवसायी

सरकार की दूरदर्शी सोच, हर वर्ग को फायदा

मेट्रो सेवा के लिये बिहार में चार शहरों का चयन किया गया है. ये चारों शहर बड़ा व्यावसायिक क्षेत्र है. मेट्रो सेवा शुरू होने से व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी. बाहर से आने वाले व्यवसायियों को शहर के जाम में नहीं फंसना पड़ेगा. छात्रों को इससे बहुत फायदा मिलेगा. कॉलेज और कोचिंग जाने वाले छात्र मेट्रो रेल से कम समय में अपनी मंजिल तक पहुंच पायेंगे. सरकार की यह दूरदर्शी सोच है. इसका फायदा समाज के सभी वर्गों को मिलेगा. हम सभी इस फैसले का स्वागत करते हैं. – श्याम सुंदर भीमसेरिया, अध्यक्ष, चैंबर ऑफ कॉमर्स

सड़कों पर कम होगा बोझ, प्रदूषण से राहत

मेट्रो रेल सेवा शहर के लिये अच्छी सौगात है. इससे सड़कों पर भार कम होगा. ऑफिस जाने वाले लोगों को अनावश्यक पेट्रोल खर्चे की भी बचत हाेगी और प्रदूषण भी कम होगा. मेट्रो से वे सुरक्षित तरीके से आवागमन कर पायेंगे. सरकार का यह फैसला जनहित में है. मुजफ्फरपुर के लोगों के लिये यह सौभाग्य की बात है. मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद शहर का विकास होगा. आम लोगों को इससे बड़ी सुविधा होगी. सरकार जल्द लोगों को यह सुविधा मुहैया कराये. – सज्जन शर्मा, महामंत्री, चैंबर ऑफ कॉमर्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें